रिपोर्ट, सुनील तिवारी
गोंडा// पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत वांछित अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।
दिनांक 03.12.2021 को थाना मनकापुर पर दहेज हत्या से सम्बन्धित मु0अ0सं0-358/21, धारा 498ए, 323, 506, 304बी भादवि व 3/4 डी0पी0एक्ट पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने घटना का संज्ञान लेते हुए अभियुक्तगणो की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु तीन टीमों का गठन किया गया था। जिसमें क्षेत्राधिकारी मनकापुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना से सम्बन्धित अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ सोनू (मृतका का पति) को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी मनकापुर को प्रकरण में फारेंसिक व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर विवेचना करते हुए घटना से सम्बन्धित अन्य अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये है। पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तारकर्ता टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है