Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अपना सहयोग प्रदान कर बिटिया को आशीर्वाद दिया:अनाथ कन्या की शादी में मद्द को आगे आयी सोसायटी।

 रिपोर्ट सुधीर बंसल

रुदौली-अयोध्या। रुदौली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खैरनपुर में स्व. संतोष कसौंधन की पुत्री की शादी 1 दिसंबर 2021 को पहले से ही तय हैं स्वर्गीय संतोष कसौंधन समर्पण उत्थान सोसाइटी के एक वरिष्ठ स्वयंसेवक थे। पहले लॉकडाउन में इन्होंने सोसायटी के सहयोग से लगभग हजारों परिवार को राशन व खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई थी और कई अनाथ कन्याओं के विवाह में सहयोग भी किया था दूसरे लॉकडाउन में कोरोना महामारी काल में हृदयाघात रुकने से उनकी मृत्यु हो गई। उनके सभी बच्चे छोटे-छोटे हैंलेकिन इस बड़ी बेटी का विवाह पहले से ही तय कर चुके थे। उनके मृत्यु के पश्चात परिवार पर मानव पहाड़ टूट पड़ा। मां मिथिलेश कसौंधन को बेटी की शादी की बहुत ही चिंता हो रही थी कि आखिर अब बिटिया के हाथ पीले कैसे होंगे। यह जानकारी समर्पण उत्थान सोसाइटी उत्तर प्रदेश एवं एलयूसीसी के वरिष्ठ जोनल हेड फ़ैज़ाबाद – अयोध्या ज़ोन संतोष मिश्रा को हुई। दोनों सोसाइटी के वरिष्ठ ने मिलकर अपने अपने स्वयंसेवकों से बात कर बिटिया की शादी है। सभी से दान स्वरूप धन की अपील की और 3 दिन पहले आज लड़की के घर पहुंच कर बर्तन, वस्त्र, मिष्ठान व ₹25,000/- पुत्री के माताजी को प्रदान कर बिटिया को सभी लोगों ने आशीर्वाद दिया।इस मौके पर संस्था के संरक्षक डॉ.अजय मोहन श्रीवास्तव,प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष श्रवण कुमार,कोषाअध्यक्ष पवन कुमार शर्मा,कार्यक्रम संयोजक रंजीत विश्वकर्मा, वरिष्ठ सदस्य राम सिंह हंसराज डॉ. अर्जुन सिंह डॉ. विकास श्रीवास्तव,डॉ. आशा व मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के जोनल मैनेजर संतोष मिश्रा रुदौली शाखा प्रबंधक दीनानाथ गुप्ता सीनियर विकास अधिकारी मनोज कुमार मौर्य शाखा प्रबंधक मवई मुकेश कुमार,सहायक प्रबंधक रुदौली सुखदेव लोधीविकास अधिकारी आलोक मिश्रा,स्वामी दयालभरत लाललालचंदसचिन मिश्रारामू भारती कृष्ण कुमार, मुकेश सुखदेव,मिथिलेश पाल,राजू वर्मा,राजीव पांडेय,अमर सिंह,अनिल कुमार,मनोज कुमार शर्मा, बसंत लाल गुप्ता आदि लोगों ने अपना सहयोग प्रदान कर बिटिया को आशीर्वाद दिया।

About Anuj Jaiswal

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply