मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा
सचिन श्रीवास्तव
बहराइच।अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन के बैनर तले सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन जिला संरक्षक संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि उनकी लंबित मांगे जनहित में तत्काल पूर्ण करवाई जाए ताकि गांवों का चहुमुखी विकास संभव हो सके।जिलाध्यक्ष भगवान दीन मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि वर्ष 1993 में 73वें संविधान विधेयक के तहत 29 विषय व उनसे जुड़े अधिकार , कोष , कार्य और पंचायत कर्मियों को पंचायतों को सौंप कर सत्ता विकेंद्रीकरण की आदर्श व्यवस्था लागू की जाए साथ ही जनपद स्तर पर एक माह में आवश्यक रूप से जनपद के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पंचायत दिवस मनाकर प्रधानों की सहभागिता सुनिश्चित कराने तथा समस्याओं के समाधान व सभी ग्राम पंचायतों में माह में एक बार पंचायत दिवस आदि विषयक को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया है ।
जिला महामंत्री सूर्य प्रकाश बूल्लु सिंह में बताया कि प्रधान संगठन की ओर से पंचायत से जुड़े राजस्व कर्मी , पंचायत कर्मी , आंगनवाड़ी , राशन कोटेदार व सरकारी स्कूल के अध्यापकों की उपस्थिति , कार्य प्रमाणन , निलंबन की संस्तुति आदि मामलों में पंचायतों को पूर्ण अधिकार दिलाये जाने का मामला लंबित चल रहा है जिसे शीघ्र पूर्ण करवाया जाए।ग्राम प्रधान संगठन के संरक्षक संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधान संगठन मुख्यमंत्री से लगातार मांग कर रहा है कि सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर व शौचालय केयरटेकर के मानदेय की व्यवस्था राज्य सरकार स्वयं करे यदि ग्राम पंचायत में प्राप्त बजट का इस्तेमाल इन व्यवस्थाओं पर किया गया तो ग्रामीण विकास का कार्य बाधित हो जाएगा।ज्ञापन सौंपने वालों में डॉ श्याम कुमार चौधरी , विधिक सलाहकार राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, गुलाम वारिस,अनिल कुमार मौर्य,मंगलदास,राम छबीले निषाद,बबलू तिवारी,राम कुमार यादव , प्रधान जगतापुरा ननकन , शिवपुर सैफ अली , अशोक शुक्ल व राम तेज यादव मौजूद रहे।