रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव (क्रांतिकारी)
बहराइच 11 नवंबर , छठ जन आस्था का महापर्व बहराइच में भी श्रद्धा , आस्था एवं लोक महत्ता के साथ धूम धाम से मनाया गया ।
पौराणिक छोटी बेरिया (पुलिस लाइन रोड) स्थित सरोवर के तट पर उमड़े श्रद्धालु जन को महामना मालवीय मिशन की ओर से संक्रामक बीमारियों से सावधान रहने का प्रभावी संदेश दिया गया । साथ ही जिला रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से लोगों व पुलिसकर्मियों को मास्क उपलब्ध करवाकर तीन गज दूरी मास्क है जरूरी का संदेश भी दिया गया ।
मालवीय मिशन अध्यक्ष बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया की , छठ उत्सव में सम्मिलित हुए आस्थावान जनों को नशा मुक्त बहराइच का संदेश भी दिया गया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष/समाजसेवी शशांक सिन्हा , कमल श्रीवास्तव व गायत्री परिजन
शरद कुमार रीना श्रीवास्तव , अनुराधा , नेहा , रेखा श्रीवास्तव व निर्मला कुमारी आदि उपस्थित रहे ।
उपस्थित जनों ने सामुहिक रूप से उगते हुए सूर्य देवता का वंदन कर जनपद वासियों के लोककल्याण के लिए मंगलमय कामना किया ।