बहराइच 8 नवंबर , महामना मालवीय मिशन बहराइच (अवध) के तत्वावधान मे आज नगर क्षेत्र के गुल्लाबीर रोड स्थित दरिद्र नारायण आश्रम परिसर (कुष्ठाश्रम)
में रहने वाले अन्तवासियों के साथ चौपाल आयोजित1 कर नशा से दूर रहने का सामूहिक संकल्प लिया गया ।
आश्रम में स्थाई रूप से निवास कर रहे पीड़ित , दलित , वंचित पुरूष महिलाओं को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से किचेन सेट , हाइजीन किट , दरा व ठंडक में पहनने वाले वस्त्रों का वितरण भी किया गया ।
मालवीय मिशन द्वारा आयोजित नशा उन्मूलन चौपाल को संबोधित करते हुए प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अजीत चंद्रा ने कहा कि , दरिद्र नारायण की सेवा मानव का सबसे बड़ा धर्म है ।
डॉ चंद्रा ने आह्वान करते हुए कहा कि , सभी सम्पन्न व सभ्य समाज के लोगों का नैतिक दायित्व बनता है कि , वे विशाल ह्रदय का परिचय देते हुए शोषित , वंचित , निर्बल व उपेक्षित समाज को जीवनोपयोगी आवश्यकतायें उपलब्ध करवाए ।
प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी ने नशा को मनुष्य के पतन का कारक बताते हुए नशा से बच कर रहने के लिए आवश्यक चिकित्सकीय जानकारियां दीं ।
चौपाल आयोजक अध्यक्ष मालवीय मिशन (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट (वाइस चेयरमैन रेड क्रॉस सोसायटी) ने बताया कि , गुल्लाबीर व दरगाह क्षेत्र के आवासीय इलाकों में अवैध नशा का कारोबार बढ़ता जा रहा है इसकी चपेट में आकर अबतक सैंकड़ो तरुण नौजवान अपनी जिंदगियां बर्बाद कर चुके हैं साथ ही सैकड़ो घर परिवार तबाह हो चुके हैं इस पर प्रभावी अंकुश न लगाया गया तो हालात भयावह होंगे ।
ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष भगवान दीन मिश्र ने नशा पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आयोजित चौपाल की सराहना करते हुए नशा के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाए जाने की आवश्यकता बताई और नशामुक्त समाज बनाने का आवाहन किया ।
आयोजित चौपाल का संचालन वरिष्ठ महिला नेत्री समाजसेवी डॉ अनीता जायसवाल ने किया ।
धानयवाद ज्ञापन संगठन के प्रवक्ता सचिन श्रीवास्तव ने किया ।
जबकी अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी व मालवीय मिशन के संरक्षक अर्जुन कुमार दिलीप जी ने किया ।
आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी डॉ राधेश्याम गुप्ता ,शिवराम यज्ञसेनी , राजाराम पाण्डेय , मालवीय मिशन उपाध्यक्ष विनोद कुमार पाण्डेय , दीपक शुक्ल आदि उपस्थित रहे ।
समापन अवसर पर कुष्ठाश्रम परिसर में स्थित हनुमान मंदिर परिसर में पूर्ण नशा बंदी के लिए सामाजिक जन चेतना अभियान चलाए जाने का सामुहिक संकल्प लिया गया और अन्तवासियों को जीवनोपयोगी हर सम्भव सहयोग करने का वायदा किया गया।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
एम.क्यू.सैयद कैसे बने हेलिकॉप्टर कंपनी के मालिक: एक प्रेरणादायक कहानी
रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 14/01/2025 अयोध्या जिले के रुदौली में पैदा हुए और मुंबई …