रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव सम्पादक
देवीपाटन मंडल में समाज के अंतिम व्यक्ति तक निःशुल्क शिक्षा की अलख जगाने के लिए प्रयासरत पंचवटी सीताराम आश्रम के तत्वाधान में अक्टूबर के अंतिम तारीख़ को बहराइच नगर स्थित छोटी बेरिया मंदिर में आश्रम द्वारा 11 वीं संस्कारशाला का शुभारम्भ किया गया,
छोटी बेरिया मंदिर पुरोहित मगन बिहारी व पंचवटी सीताराम आश्रम के गुरुवर रविशंकर जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, रिसिया संस्कार शाला में अध्ययनरत छोटे बच्चों ने माँ सरस्वती वंदना कर सभी का मन मोह लिया,
कार्यक्रम में उपस्थित समाज के प्रबुद्धवर्ग के साथ महिलाओं व बच्चों को संबोधित करते हुए आश्रम के पीठाधीश्वर रविशंकर *गुरुभाई* ने कहा कि 14 जनवरी 2021 मकरसंक्रांति के दिन पहली संस्कारशाला की आधारशिला रखने के बाद लगभग तीन माह कोविद 19 दूसरे चरण ने प्रभावित किया, बावजूद इसके समाज के विभिन्न वर्गों के प्रयास से आज हम शिक्षा की अलख से वंचित बच्चों को निःशुल्क शिक्षित व सांस्कारिक बनाने के क्रम में 11वीं संस्कारशाला स्थापित करने में सक्षम हो पाए,
कार्यक्रम में मुख्य अथिति नवागत नगर मजिस्ट्रेट सुश्री ज्योति राय ने विभिन्न कारणों से शिक्षा की अलख से वंचित बच्चों के अभिभावकों से सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में अपने नवनिहलों को भेजने का आह्वाहन किया,
पंचवटी सीताराम आश्रम के प्रयास की प्रशंसा करते हुए उपस्थित जनमानस को इस पुनीत कार्य में बढ़ चढ़ कर सहभागिता करने के साथ भविष्य में इन्ही बच्चों को उच्चाधिकारी बनने का आशीर्वाद प्रदान किया,
कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों की उपस्थिति के बीच विशेष रूप से आर एस एस से इन्द्रबहादुर सिंह, नूतन माहेश्वरी, विनोद सिंह, डॉ निरंकार जायसवाल, डॉ जी सिंह (आस्था पैथोलॉजी), प्रवक्ता राजू निगम, प्रवक्ता अनीता शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता मदन गोपाल गुप्ता के साथ भाजपा के कद्दावर नेता रामकिशोर गुप्ता ने अपने विचार रखने के साथ आश्रम द्वारा समाजहित में किए जा रहे कार्यों को सराहा,
कार्यक्रम के अंत में संचालक आश्रम सदस्य अशोक शुक्ला ने संस्कारशाला के विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला तो वहीं आश्रम संयोजक शशांक सिन्हा ने सभी का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया,