मनोज कुमार CMD NEWS
जमुनहा श्रावस्ती- कंपोजिट विद्यालय जमुनहा, विकासखंड जमुनहा ,जनपद श्रावस्ती के परिसर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह पूर्वक बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई ।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधान शिक्षक अमरनाथ सिंह द्वारा प्रतिमा अनावरण से किया गया। तत्पश्चात माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया ।
इसी क्रम में विद्यालय के समस्त शैक्षिक स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर सरदार पटेल को नमन किया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों द्वारा राष्ट्रीय एकता व अखंडता की सुरक्षा की शपथ ली गई ।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सहायक शिक्षक आलोक कुमार गुप्त ने वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए छात्रों को बताया कि किसी भी व्यवसाय या उद्देश्य की सफलता आपके उज्ज्वल चरित्र पर निर्भर करती है ।
अतः आप लोग सरदार पटेल के व्यक्तित्व के विभिन्न आयामों -उज्ज्वल चरित्र ,नैतिक मूल्य व दृढ़ संकल्प का अनुसरण कर देश की एकता व अखंडता को सुरक्षित बनाए रखने का प्रण करें। इस अवसर पर सहायक शिक्षक श्रीमती राधा देवी अखिलेश कुमार श्रीपवन कुमार वर्मा , सिद्धराम पाल व प्रधान शिक्षक इरशाद अहमद व अनेक छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।