जनता के साथ किया जाए शालीनतापूर्ण व्यवहार : अनुराग वत्स
बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के नवागत पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स द्वारा थाना कोतवाली नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, आगन्तुक कक्ष, हवालात, मालखाना, शस्त्रागार, कंप्यूटर-कक्ष, मेस, बैरक आदि देखा गया। पुलिस कर्मियों को जनता के साथ शालीन व्यवहार व उनकी समस्याओं का समुचित निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया गया । थाना परिसर को स्वच्छ रखने, कार्यालय अभिलेखों के बेहतर व व्यवस्थित रख-रखाव एवं उनको अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अमर सिंह व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहें।