28/09/2021
रिपोर्ट – एम एल साहू
बाराबंकी, सफेदाबाद । ज्यादातर गंभीर मामलों में प्रोस्टेट बढ़ने से पेशाब रुक सकता है ,जिससे और ज्यादा गंभीर समस्याएं जैसे किडनी फेल हो सकती है। इसका इलाज फौरन करना पड़ता है, यदि आपको कोई भी लक्षण दिखता है तो उसका निदान कराएं और जाने की चिकित्सा के इलाज के लिए आपको क्या कर सकते हैं ।प्रॉस्टेटिक हाइपरप्लेसिया बढ़ी हुई प्रोस्टेट का चिकित्सीय नाम है ।
मरीजों को इस स्थिति का अनुमान नहीं होता और वह इसे बढ़ती उम्र का हिस्सा मानते हैं। अधिकांश लोग समस्या को तब पहचानते हैं जब वाशरूम में जाने की जरूरत धीरे-धीरे न बढ़कर अचानक बहुत तेजी से बढ़ती है। आगे डॉक्टर सी एस तिवारी ने बताया कि ज्यादातर लोगों के लिए पहले लक्षण की शुरुआत ऐसे ही होती है ,प्रोस्टेट के बढ़ने से रोगी को बार बार पेशाब का शंका बना रहता है और थोड़ा पेशाब होने के बाद फिर पेशाब करने की इच्छा होती है ।प्रेस वार्ता के दौरान कई चिकित्सक मौजूद रहे ।