सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानपारा के प्रसव अनुभाग में मरीजों से होती है जमकर वसूली अगर कोई मरीज शिकायत करता है तो उसे वार्ड से दुत्कार कर भगा दिया जाता है और तरह तरह की धमकी दी जाती है।
यह शिकायत ग्रामगुलालपुरवा दाखिली भोपतपुर बेतवा निवासी कृष्ण कुमार पुत्र निरहू ने अधीक्षक को करते हुए बताया कि उसकी पत्नी आरती देवी के पेट में बच्चा था जो उसी मे मर गया एक सप्ताह तक के बाद जब तकलीफ बढ़ी तों 10/08/21 को वह सी0एस0सी नानपारा लाया जहाॅ पर लगे दलाल पहले तो भर्ती होने नहीं दे रहे थे प्राइवेट इलाज के लिए कह रहे थे फिर जब कृष्ण कुमार ने अपनी मजबूरी बताई कि वह मजदूर है तब भर्ती किया अब इलाज शुरू करने के लिए पैसे की माॅग अनुभाग मे सेवारत चतुर्थ श्रेणी कर्मी जुबैदा ने करना शुरू किया 1500 रूप्ये माॅगा गया परन्तु इतना पैसा न होने पर कृष्णकुमार के जेब में जो 7-8 सौ रूपये थे खाली करा लिया तब जाकर इलाज शुरू किया तब परेशान होकर कृष्णकुमार ने अधीक्षक से शिकायत की शिकायत की खबर पाकर जुबैदा आदि की वसूली टीम ने मरीज आरती देवी को डरा धमका कर अपने सादे काागज पर टाप लगाने को कहा जब उसने टाप नही लगाया तो उसे वार्ड से बाहर निकल दिया इलाज के अभाव में प्रसूता की कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है ।
इस सम्बन्ध में अधीक्षक डा0 चन्द्रभान का कहना है कि शिकायत मिली है जाॅच की जा रही है। कठोर कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव ।। CMD NEWS