अंकुर पांडेय । CMD NEWS
अयोध्या । ग्राम दतौली विकासखंड पूरा बाजार में शासन की भारी कमी सामने आ रही है कि पंचायत भवन जो कि शासन के द्वारा बनवाया गया था गांव वालों का कहना है करीब 16 से 17 लाख रुपए लागत से बनाया गया गांव वालों का कहना है कि केवल 6 महीने ही हुए हैं पंचायत भवन बनने को और पंचायत भवन चारों तरफ से चू रहा है क्योंकि इसमें पानी निकालने के लिए ना ही रास्ता बनाया गया है ना ही कोई पाइप लगाई गई है पंचायत भवन के ऊपर जलभराव एवं पंचायत भवन में जगह जगह से दरारे आ गई है गांव के व्यक्ति विशेष हिमांशु सिंह ने बताया के के पंचायत भवन बनाने में तरह-तरह के घोटाले किए गए हैं हिमांशु सिंह व कांति देवी रीता, देवी गीता देवी ,वंदना ,कलावती बदामा, तारा देवी ,राम अभिलाख विश्राम ,कालिका प्रसाद, सुखराम राहुल ,मिस लीलावती, सुनीता माया देवी मंगला देवी विद्या देवी सिंगारी जुग्गीलाल कुसुम सिंगारा देवी एवं सैकड़ों ग्राम वासियों ने सीधा आरोप पूर्व ग्राम प्रधान नन्नू कनौजिया , सेक्रेटरी नीरज सिंह, और ,रोजगार सेवक प्रदीप कुमार पर लगाया आरोप गांववालों के मुताबिक ग्राम प्रधान सेक्रेटरी व रोजगार सेवक ने इसको सरकार द्वारा पास किए बजट के अलावा कम बजट में बनाया जोकि गांव के लोगों को इसमें मजदूरी के लिए लगाया गया जिन्हें नरेगा के तहत इस में काम करने के लिए कहा गया गांव वालों ने बताया कि नरेगा का पैसा भी अभी तक उनको नहीं मिला है इस बात से पूर्व प्रधान का कहना है कि गांव में हो रहे विकास के बारे में उनको कोई जानकारी नहीं पूर्व प्रधान नन्नू कनौजिया ने बताया कि छत से गिरने के कारण उनका हाथ फैक्चर हो गया था जो कि वह ब्लॉक में नहीं पहुंच पा रहे थे कि ब्लॉक में क्या काम हो रहा था सीधा-सीधा नंदू कनौजिया ने कह दिया कि हम को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है