श्रावस्ती जनपद के ब्लाक गिलौला के अंतर्गत ग्राम पंचायत ककन्धू में पुरानी ग्रामीण रोड पत्थर की ईटो से बनी हुई है यह रोड इतनी मजबूत बनी हुयी है इसके ईट टूट नहीं सकते। अब ग्रामीणों के द्वारा ग्रामीण रोड के किनारे बिना नाली के खुले में पानी निकालने की वजह से पत्थर की रोड धंस रही है जिससे कि रोड का टूटना शुरू हो चुका है अगर देखा जाए बरम बाबा स्थान के पास रोड की काफी ईटे निकल चुकी हैं, रोड पर घर का पानी पहुंच रहा है इस रोड के किनारे नाली का निर्माण अति आवश्यक है जिससे रोड को टूटने से बचाया जा सके।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Tags srawasti dm
Check Also
बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका
नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …