बाराबंकी।
04/07/2021
रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ आशीष सिंह
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए गए “वृक्षारोपण अभियान’’ के क्रम में पुलिस अधीक्षक जनपद बाराबंकी यमुना प्रसाद व जनपद बाराबंकी की वामा सारथी,पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा अन्विता प्रसाद द्वारा कैंम्प कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया एवं सदैव पौधों की देखभाल करने का निश्चय किया गया। इसी क्रम में राजपत्रित अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा अपने अपने थाना/चौकी/कार्यालय परिसर में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करते हुए 5000 पौधों को लगाए गए एवं सदैव वृक्षों की देखभाल करने का संकल्प लिया गया ।
इसी कड़ी में असन्द्रा थाना परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
असन्द्रा थाना प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी ने कहा कि पेड़-पौधों का महत्व हर किसी को समझना होगा। जब तक हम और आप इसे नहीं समझेंगे तब तक पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बढ़ाया हुआ कदम सार्थक नहीं होगा।असंदरा थाना परिसर में थाना प्रभारी शिवाकान्त त्रिपाठी की अध्यक्षता में रविवार को वृक्षारोपण किया गया,जिसमें फलदार,छायादार एवं फूल के अलावा कई अन्य पौधे लगाए गए,व लोगो को पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित भी किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक अवधेश यादव,उपनिरीक्षक दीपेंद्र कुमार मिश्र,उपनिरीक्षक ब्रजेन्द्र बहादुर सिंह,विजय सिंह दीवान ,दयाराम विनय सिंह ,दीवान योगेश सिंह, विनेश चौहान, आलोक तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।