लखनऊ।
13/06/2021
रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ आशीष सिंह
आज रविवार विश्व रक्तदाता दिवस की पूर्व संध्या को “विश्व रक्तदाता दिवस” के उपलक्ष्य में पुलिस मित्र द्वारा “स्वैच्छिक रक्तदान शिविर” का आयोजन केजीएमयू ब्लड बैंक, लखनऊ में किया गया | यह शिविर पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में किया गया और इस रक्तदान शिविर में कुल 31 पुलिस मित्रों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया एवम् शिविर में 09 महिलाओं ने भी रक्तदान किया | अपरिहार्य कारणों की वजह से कुल 11 लोग रक्तदान करने से अयोग्य हो गए। पुलिस मित्र द्वारा 2017 से अब तक का यह 13वां रक्तदान शिविर आयोजित किया और जनपद लखनऊ में पुलिस मित्र का यह प्रथम शिविर था | पुलिस मित्र के साथ वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारियों तथा सामाजिक संगठनों एवं आमजनों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया जाता है और लोगो की जान बचायी जाती है |इसके साथ ही रक्तदान के प्रति लोगो को जागरूक भी किया जाता है |नोबल पुरस्कार विजेता कार्ल लैंडस्टिंनर द्वारा A,B, O रक्त समूह खोजने के कारण उन्हें 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था तथा उनके जन्मदिन 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था | इसका उद्देश्य रक्तदान को प्रोत्साहन देना एवं इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना है |
पुलिस मित्र व्हाट्सएप समूह के साथ-साथ वेबसाइट/ट्वीटर/फेसबुक पर भी सक्रिय होकर मदद कर रहा है | जिस किसी को भी पूरे उत्तर प्रदेश में ब्लड की आवश्यकता पड़ती है वह पुलिस मित्र की वेबसाइट www.policemitraa.org पर भी सम्पर्क कर सकते है | पुलिस मित्र द्वारा वर्ष में 4 शिविर 14 जून/15 अगस्त/1 अक्टूबर/26 जनवरी को रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है | इस अवसर पर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ-साथ आमजनों / सामाजिक संगठनों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया जाता है | रक्तदान किया गया यह ब्लड असहाय व्यक्तियों/थैलेसीमिया मरीज/एड्स के मरीजों/कैंसर के मरीजों/एक्सीडेंट में घायल मरीजों को दिया जाता है
|