Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / बलहा विधायक श्रीमती सरोज सोनकर व प्रतिनिधि श्री आलोक जिंदल जी ने सरयू घाट अंत्येष्टि स्थल का किया शिलान्यास और रोपे पौधे
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बलहा विधायक श्रीमती सरोज सोनकर व प्रतिनिधि श्री आलोक जिंदल जी ने सरयू घाट अंत्येष्टि स्थल का किया शिलान्यास और रोपे पौधे


2 जून 2021

मोतीपुर,(बहराइच )

विधानसभा व विकास खंड बलहा अंतर्गत गायघाट के सरयू तट पर बलहा विधायक सरोज सोनकर जी ने चौबिस लाख रुपये से बनने वाले अंत्येष्टि स्थल का विधि विधान से भूमि पूजन कर शिलान्यास किया, तथा नीम पीपल बरगद के 5 पौधे भी लगाए, बलहा विधानसभा क्षेत्र स्थित गायघाट के पवित्र पौराणिक सरयू तट पर दूर-दूर से लोग अंत्येष्टि के लिए आते हैं ,यहां पर क्षेत्रीय जनता की बहुत दिनों से अंत्येष्टि स्थल बनाए जाने की मांग थी
लेकिन मांग अभी तक पूरी नहीं हुई थी उपचुनाव में बलहा विधायक को क्षेत्रीय जनता ने अंत्येष्टि स्थल के लिए अवगत कराया था इस लिए आज बुधवार को बलहा विधानसभा विधायक श्रीमती सरोज सोनकर जी ने ग्रामीण अंत्येष्टि स्थल विकास योजना अंतर्गत सरयू तट के किनारे भूमि पूजन कर शिलान्यास किया ,उक्त अंत्येष्टि स्थल पर चारदिवारी ,अंत्येष्टि स्थल, बिजली पानी की सुविधा, तथा विश्राम गृह का निर्माण होना है।

निर्माण कार्य लगभग 7 से 8 महीने में पूरा होने की उम्मीद है, विधायक ने भूमि पूजन के बाद आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि सरयू घाट पर अंत्येष्टि स्थल ना होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, इसलिए भाजपा सरकार ने आम जन की भावनाओं को मद्दे नजर रखते हुए अंत्येष्टि स्थल का निर्माण करवा रही है ,इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी ।
और सभी से कोविड टीका लगवाने की अपील भी की ,
विधायक प्रतिनिधि श्रीआलोक जिंदल जी ने कहा कि भाजपा सरकार के आने के बाद प्रदेश में विकास की गंगा बही है ,उन्होंने कहा कि बलहा में विधायक सरोज सोनकर जी के विधायक होने के बाद बलहा का संपूर्ण विकास हो रहा है ।
और वह निरंतर आगे बढ़ रहा है ,आलोक जिंदल ने कहा कि सभी लोग कोविड टीकाकरण करवाएं जिससे कोरोना को हराया जा सके ,
खंड विकास अधिकारी बलहा रंजन लाल गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है और सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण शत-प्रतिशत करवाएं, टीकाकरण ना करवाने वाले लोगों को सरकारी लाभ से भविष्य में वंचित होना पड़ सकता है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवा कर अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित रखें ,कार्यक्रम स्थल पर कोविड-19 वैक्सीनेशन का भी आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान गायघाट को टीका लगाकर वैक्सीनेशन का उद्घाटन हुआ ,कार्यक्रम में जेई श्याम जी वर्मा,ग्राम पंचायत सचिव विनोद सिंह ,ग्राम प्रधान श्रीमती कमर जहां, प्रधान प्रतिनिधि वसी अहमद ,पूर्व प्रधान अमिरका प्रसाद ,पुनीत त्रिपाठी ,नरेश चंद्र श्रीवास्तव ,सीताराम वर्मा, सियाराम वर्मा, अमित वर्मा ,राजा बाबू ,अशोक पोरवाल,सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
———————————-
संवाददाता महेश तिवारी की रिपोर्ट

About CMDNEWS

Check Also

मवई अयोध्या- थाना मवई पुलिस ने जुआ खेल रहे 3 अभियुक्तों को ताश के पत्ते व रूपये आदि के साथ किया गिरफ्तार

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन मवई अयोध्या थाना मवई पुलिस ने जुआ खेल रहे तीन अभियुक्तों को …

Leave a Reply