सुधीर बंसल जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
इनायत नगर-अयोध्या।
पुलिस का मानवीय चेहरा एक बार आज फिर देखने को मिला। हुआ यूं कि इच्छा राम स्कूल चौकी छेत्र बारून से कालिका प्रसाद पांडेय द्वारा सूचना मिली कि एक लडकी स्कूल के पास अकेले बैठी थी उसको स्कूल में अपनी पत्नी के पास लाकर बैठाया गया है नाम पता नही बता रही थी सूचना चौकी प्रभारी शाहगंज जय किशोर अवस्थी को प्राप्त हुई जो आज ही छुट्टी से आकर थाने में बैठ कर कार्य सरकार निपटा रहे थे फोन करके अपने दीवान उमेश सिंह का o पंकज कुमार का० शैलेंद्र कुमार को मौके पर भेज कर लड़की के परिवारी जनों को तलाश करके लड़की को सुरछित उसके घर पहुंचाने को बताया गया दीवान उमेश सिंह उनके साथ गए उपरोक्त दोनों सिपाही द्वारा आस पास गांव छेत्र वासियों से पता किया काफी देर बाद पता चला जसराम चौहान निवासी ग्राम दोभियारा चौकी बारुन छेत्र की लड़की है दीवान जी उमेश सिंह अपने सिपाहियों के साथ ग्राम दोभियारा पता करके जसराम चौहान के घर पहुंचे घर वालो को फोटो दिखा कर लड़की के बारे में जानकारी की तो जसराम चौहान द्वारा बताया गया मेरी लड़की का नाम रिंकी है नाराज होकर चली गई थी जसराम को इच्छा राम स्कूल लाकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कालिका प्रसाद पांडेय वा उसकी पत्नी श्री मती तारा देवी के सामने लड़की के पिता जसराम चौहान के सुपुर्द किया गया पिता व छेत्रीय लोगो एवं स्कूल के स्टाफ द्वारा पुलिस के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई वहा पर मौजूद लोगो द्वारा यह भी कहा गया घटना चौकी छेत्र बारूण की होने के बावजूद चौकी प्रभारी शाहगंज द्वारा टाल मटोल न करते हुए तत्काल अपने दीवान सिपाहियो को मौके पर भेज कर लड़की के घर वालो की तलास करके सकुशल पिता के सुपुर्द किया गया चौकी प्रभारी शाहगंज जय किशोर अवस्थी द्वारा बताया गया हर पुलिस कर्मचारी का दायित्त्व है जनता का व्यक्ति कही किसी चौकी थाने में सूचना देता है प्रथम दृष्टया वहा पर पहुंच कर उचित कार्य वाही करने का फर्ज बनता है।