रिपोर्ट-एम.असरार सिद्दीकी।
बहराइच- दरगाह थाना पुलिस ने पत्रकारिता क्षेत्र में दशकों से जुड़े अमर उजाला बाबागंज संवाददाता रुद्र प्रताप मिश्र निवासी रामनगर थाना रुपैडिहा के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने की बात सामने आई है। मामला शहर बहराइच छावनी चौराहा का है।
समय करीब एक बजे जब पत्रकार साथी जो काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं उन्हें चिकित्सकीय परामर्श की आवश्यकता होने पर जिले के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ0 आर0 बी0 सिंह को दिखा कर दवा लेकर वापस आ रहे थे कि छावनी चौराहे पर उनके भतीजे के चार पहिया वाहन को पुलिसकर्मियों ने रोका और एक पुलिस कर्मी के द्वारा अगले टायर के ऊपर नुकीले धार दार हथियार से कई वार कर भर्स्ट कर दिया।
विरोध किया तो गाली गलौच के साथ धक्के मुक्की करने लगे और कहा तुम्हारे जैसे बहुत पत्रकार आते जाते हैं दिन भर हमारा पत्रकारों से ही पाला पड़ता है।इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाना दरगाह शरीफ , एसपी, आईजी, डीजीपी, मुख्यमंत्री, गृहमंत्रालय व भारतीय प्रेस परिषद दिल्ली को भेजकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।