Breaking News
Home / अयोध्या / लाकडाउन व कोविड प्रोटाकाल का जायजा लिया गया रूदौली सीएचसी का निरीक्षण किया गया।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

लाकडाउन व कोविड प्रोटाकाल का जायजा लिया गया रूदौली सीएचसी का निरीक्षण किया गया।

सुधीर बंसल जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट अयोध्या

रुदौली अयोध्या।
लाकडाउन व कोविड प्रोटाकाल के दौरान अनावश्यक घूम रहे लोगो पर की गयी कार्यवाही। डूयूटी में तैनात पुलिस बल को कोरोना संक्रमण से खुद को सुरक्षित रखते हुए ड्यूटी करने एवं अनावश्यक कार्य से घूम रहे, कोविड-19 का उल्लंघन करने वाले तथा मास्क न लगाने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गये, साथ ही निरन्तर क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को कोविड 19 के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये गये। श्रीमान जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदयगण द्वारा एल्कोहल की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड 19 से संबंधित प्रोटोकॉल और इसकी क्वालिटी के बारे में निरीक्षण किया गया, महोदय द्वारा सीएचसी रुदौली में टीकाकरण का निरीक्षण किया गया, महोदय द्वारा रुदौली क्रॉसिंग पर दो काली फॉर्च्यूनर काली फिल्म लगी हुई गाड़ी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे थे और गलत तरीके से घूम रहे थे महोदयगण द्वारा चेकिंग की गई और गाड़ी सीज करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रभारी निरीक्षक रुदौली को दिए गए। लाकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मियों, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों के आवागमन के अतिरिक्त सभी प्रकार के आवागमन व्यापारिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। आवश्यक कार्य से बाहर निकलने वाले सरकारी एवं गैर सरकारी सभी लोग 100 प्रतिशत मास्क का उपयोग करेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जायेगा। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। अतः सभी लोग कर्फ्यू के नियमों व कोविड प्रोटोकाल का पालन करें, अनावश्यक घर से बाहर न निकले। सभी लोग सुरक्षित रहें एवं प्रशासन के द्वारा बताये गये नियमों का पालन करें।

About CMDNEWS

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply