Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच – सवाल पूछोगे तो मारे जाओगे: सौजन्य से – फार्मासिस्ट!
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच – सवाल पूछोगे तो मारे जाओगे: सौजन्य से – फार्मासिस्ट!

जी हां सच सुना आपने, जनपद बहराइच के अमवा हुसैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फार्मासिस्ट छोटे खान ये वही फार्मासिस्ट है जिनका रूपये लेते विडियो वायरल हुआ था, प्रशासन ने ट्रांसफर कर दिया!
लेकिन जनाब आदत से कहा बाज आने वाले थे?
चंदनपुर निवासी अनुज जब मरीज को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचा तो साहब मिले नही किसी तरह फार्मासिस्ट साहब के गायघाट स्थिति घर पंहुचा तो फार्मासिस्ट साहब निजी आवास पर लोगो का निजी इलाज करके पूरी तरह ड्यूटी निभा रहे थे।
अनुज से गलती हो गयी और कहा की मरीज का इलाज कर दीजिए साथ ही पूछ लिया की साहब अस्पताल में काहे नही मिलते हो इतने में साहब का पारा चढ़ गया और अपने पुत्र के साथ कर दी अनुज की पिटाई और दे दी बड़ी बड़ी धमकी ,अब दवा देने वाले ही दर्द देंगे तो लोग कहा जायेंगे ?
एक तो कोरोना काल में लोग ऐसे ही अस्पताल से डरे है और ऊपर से अब तो मार भी पड़ने लगी है!
देखना अब है कि स्वास्थ्य विभाग क्या कार्यवाही करता है या फिर हमेशा की तरह ठन्डे बस्ते में डाल दिया जाता है।

अनुज ने कई जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपा है।
रिपोर्ट- विवेक कुमार श्रीवास्तव

About CMDNEWS

Check Also

अटैना घाट पर विधायक ने जनता के साथ मनाया नव वर्ष आगमन कार्यक्रम

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा अटैना घाट पर विधायक ने जनता के साथ मनाया नव वर्ष …

Leave a Reply