सुधीर बंसल जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट अयोध्या
प्रयागराज हाईवे पर बीकापुर के निकट लगे दो बोर्ड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और कभी भी बड़ी दुर्घटना की तरफ इशारा कर रहे हैं पहला बोर्ड बीकापुर बाजार के निकट चांदपुर में लगा हुआ है पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर सड़क की तरफ लटक चुका है गाड़ियां बेहद नज़दीक से होकर गुजर रही हैं जो कभी भी हादसे का सबब बन सकती हैं!
दूसरा बोर्ड अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर ही स्थित जलालपुर माफी में राज माधव श्री इंटर कॉलेज के ठीक सामने लगा हुआ है भारीभरकम बोर्ड छतिग्रस्त होकर पूरी तरह से फट चुका है और कभी भी गिरकर बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है इस बोर्ड के ठीक ऊपर से विद्युत हाईटेंशन लाइट भी गुजर रही है जो दुर्घटना को और बड़ा बना सकती है!
विचारणीय प्रश्न यह है कि शासन प्रशासन से जुड़े हुए वरिष्ठ जिम्मेदार अधिकारी गण इसी नेशनल हाईवे से होकर रोज गुजरते हैं पर इन क्षतिग्रस्त दुर्घटना को दावत दे रहे बोर्डों पर उनकी नजर नहीं पड़ती या जानबूझकर अनदेखा कर रहे हैं!
शासन प्रशासन से निवेदन है क्षतिग्रस्त बोर्डों की तत्काल मरम्मत कराकर सही कराया जाए जिससे किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके