Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / नानपारा-अब राजा बाजार चौकी मे ही बनेगा महिला थाना
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नानपारा-अब राजा बाजार चौकी मे ही बनेगा महिला थाना

आगामी  8 मार्च को महिला थाने का उदघाटन होगा यह बात पत्रकारो से रूबरू पुलिस अधिक्षक डा0 विपिन कुमार मिश्राा ने कही उन्होने कहा कि शासन की मन्शा के अनुरूप नानपारा क्षेत्र की महिलाओं के प्रकरण के निस्तारण के लिए राजा बाजार चौकी मे बनने वाले महिला थाने की व्यवस्था,स्थान आदि देखने आये श्री मिश्रा ने  नानपारा कोतवाली क्षेत्र मे तैनात सभी पुलिस कर्मियो के साथ बैठक करके उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिये।उन्होने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव की गहमा गहमी और आरक्षण पर हो रही प्रक्रिया पर खास नजर रखने की बात कही और कहा कि प्रत्येक सिपाही अपनी बीट पर पंचायत चुनाव के मददे नजर पैनी निगाह रखे । उन्होने कहा कि नानपारा मे खुलेआम चल रही सट्टे बाजी पर रोक लगाने के लिए जिम्मेदारो को निर्देशित किया जायेगा। बैठक मे मौजूद ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल ने कहा कि कप्तान साहब सदैव मोबाइल से लोगो की समस्याएं सुनते है यदि कोई बात हो तो फोन से भी बता सकते है उन्होने कहा कि चुनाव के कारण प्रशासन सख़्त है। किसी प्रकार की अनिमियता और शिथिलता बर्दास्त नही की जायेगी। कोतवाल हर्ष वर्धन सिंह ने कहा कि नानपारा मे बन रही महिला थाने की पहली प्रभारी रम्भा गुप्ता होगी इस मौके पर तमाम पुलिस विभाग के लोग मौजूद थे।

About cmdnews

Check Also

शिक्षित महिलायें होती हैं, समाज की कड़ी

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा शिक्षित महिलायें होती हैं, समाज की कड़ी बदायूँः 20/12/2024 राष्ट्रीय विधिक …

Leave a Reply