गांव का मौसम सिर्फ आपकी फाईलों मे गुलाबी नजर आता हैं साहब
गांव की जमीनी हकीकत तो नरक से बत्तर है साहब
यूसुफ अंसारी
निघासन खीरी-जहाँ एक तरफ योगी व मोदी सरकार भारत देश को स्वच्छ्ता के शिखर पर भारत को नम्बर एक पे लाना चाहती है वही दूसरी तरफ अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण आज स्वच्छता के नाम पे केवल खानापूर्ति की जा रही है मानो तब से ग्राम पंचायत में स्वच्छता को लेकर कोई ध्यान नही दे रहा है जी हा बताते चले कि लखीमपुर खीरी के निघासन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बम्हनपुर में अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज बम्हनपुर नरक में तब्दील नजर आ रहा है चारो तरफ गंदगी ही गन्दगी नजर आ रही है लगता सफाई का कार्य केवल कागजो पर ही हो रहा है जमीनी हक़ीक़त तो कुछ और है ग्राम पंचायत के प्रधानो की मिलीभगत हो जाने के बाद मानो अधिकारियों की मौज सी हो गयी है ग्राम पंचायत अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी स्वच्छता को लेकर कोई भी ध्यान नही दे रहे है चारो तरफ नालियां बंद हो गयी है इसलिये पानी घरो में भर जाता है ऐसा प्रतीत होता है कि मानो बरसात के समय है
सफाई अभियान को अधिकारी लगा रहे पलीता कुंभकरण की नींद सो रहे प्रशासनिक अधिकारी अगर ऐसा रहा तो ग्राम पंचायत में गंदगी का अम्बार हो जाएगा तथा गंदगी के कारण बीमारी फैलाने वाले जीव पैदा हो जाएंगे जिस कारण बीमारियां फैल सकती है अब देखते है ग्राम पंचायत बम्हनपुर को इस समस्या से सम्बंधित अधिकारी कब तब ग्रामीणों को निजात दिला पाएंगे।