Breaking News
Home / Uncategorized / सोनवा- खेतों में गेँहू की खड़ी फसल नहर में पानी न आने से सूखने लगी है।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सोनवा- खेतों में गेँहू की खड़ी फसल नहर में पानी न आने से सूखने लगी है।

जमुनहा श्रावस्ती

20/2/2021

जिला श्रावस्ती ब्यूरो चीफ मनोज कुमार की रिपोर्ट

सोनवा- खेतों में गेँहू की खड़ी फसल नहर में पानी न आने से सूखने लगी है। किसान निजी संसाधनों से फसल की प्यास बुझाने को बेबस हैं, डीजल के दाम बढ़ने से किसानों की लागत बढ़ती जा रही है। गेँहू की फसल में फूल आने का पीक समय हो रहा है सिंचाई न हो पाने से किसानों के माथे पर चिन्ता की लकीरें नजर आने लगी हैं। विकास खण्ड गिलौला के ककन्धु, बरदेहरा, सोनवा, गुजरवारा, खुरुहरी, गिलौली, केशवापुर पजावा, मोहरनिया, उत्तमापुर, पुरखियापुर आदि दर्जनों गांवों के किसानों की सिंचाई का मुख्य साधन नहर है। इन गांवों की फसल की सिंचाई सरयू नहर खण्ड-6 की माइनर ददौरा रजवाहा और शाहपुरकठौतिया रजवाहा से होती है। एक महीने से ज्यादा समय हो गया है इस माइनर में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है जिससे क्षेत्र के किसानों की गेँहू की फसल सूखने लगी है किसान प्रेम कुमार बताते हैं यदि गेँहू को समय पर सींचा नहीं गया तो फूल गिर जाएंगे जिससे फसल नष्ट हो जाएगी। ओम प्रकाश पटेल बताते हैं इस समय डीजल के भाव आसमान छू रहे हैं पम्पिंग सेट से सिंचाई करना किसानों के लिए बहुत बड़ी समस्या है। किसान शिव गोपाल बताते हैं हम लोग हमेशा नहर के भरोसे ही सिंचाई करते इस वर्ष लगता है निजी साधन से सिंचाई करना मजबूरी है। किसान राम अभिलाख कहते हैं धान भी क्रय केंद्र पर नहीं बिक पाया अब लग रहा है गेँहू भी कर्ज लेकर सिंचाई करना पड़ेगा। अवर अभियन्ता आर यन मौर्य बताते हैं कि मुख्य नहर में पर्याप्त पानी नहीं छोड़ा जा रहा है जिससे माइनरों को पानी नहीं मिल पा रहा है जैसे ही पानी आयेगा छोड़ दिया जाएगा।

About CMDNEWS

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply