सेना की तैयारी कर रहे नौजवानों ने किया ग्राउंड का उद्घघाटन
Ashish Singh
01/02/2021
प्रमुख खबरें, बाराबंकी
232 Views
बाराबंकी।।
सीएमडी न्यूज चैनल से अमित कुमार की रिपोर्ट
जनपद अंतर्गत रामसनेहीघाट ब्लॉक बनीकोडर तहसील रामसनेहीघाट के ग्रामसभा बेड़हरी अकोहरी ग्राउंड पर सेना की तैयारी कर रहे नौजवानों ने साफ-सफाई कर उद्घघाटन किया।
ग्राउंड का उद्घघाटन श्रद्धा कोचिंग क्लासेस असंद्रा रसायन विज्ञान के प्रवक्ता उपेंद्र यादव के कर कमलों द्वारा किया गया।
उपेंद्र यादव ने नौजवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि:-मंजिल एक दिन में नहीं मिलती लेकिन अगर ठान लो तो एक दिन जरूर मिलती है।
इस मौके पर मोहित सिंह , बृजेश यादव , दुर्गेश यादव, उदयराज , इमरान ,अंकित, बोधनाथ,विवेक, आलोक, अमरनाथ, सुशील ,सुनील, सत्येंद्र, सर्वजीत ,इरशाद, विनय, नवदीप, अमित, सचिन, राहुल, आशुतोष , मुख्तार आदि नौजवान उपस्थित रहे।