Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

तेल से भरा टैंकर पलटा ड्राइवर व क्लीनियर घायल।

ब्यूरो रिपोर्ट- सुधीर बंसल

अयोध्या- थाना महाराजगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत स्थानीय बाजार में खादी आश्रम के पास लगभग आधी रात में तेल से भरा टैंकर पलट गया  जिससे ड्राइवर को गंभीर रूप से घायल हो गया खलासी को भी काफी चोटें आई हैं टैंकर अयोध्या से अंबेडकर नगर की तरफ जा रहा था टैंकर पलटने से तेल बहने लगा टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी पूरा बाजार अश्वनी प्रताप सिंह सिपाही बिंदेश  कुमार यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर टैंकर को स्थानीय लोगों की मदद से सीधा कराया तब जाकर तेल बहना बंद हुआ  और जमीन पर गिरे तेल पर  मिट्टी लाकर डलवाया जिससे कोई और दुर्घटना ना हो सके चौकी प्रभारी अश्वनी प्रताप सिंह ने बताया कि घायलों को तत्काल सीएचसी पूरा बाजार में भर्ती कराया गया प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टैंकर के पलटते ही टैंकर में से तेल बहने लगा टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग डिब्बा भर भर कर तेल ले कर भागने लगे चौकी प्रभारी अश्वनी प्रताप सिंह के दल बल के साथ पहुंचने के बाद स्थित को संभाला और ग्रामीणों की मदद से ट्रक ट्रैक्टर को सीधा कराया टैंकर पलट जाने से घंटों जबरदस्त जाम लगा रहा  सीएचसी पूरा  मैं इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि ड्राइवर अरविंद कुमार 35 वर्ष और खलासी चंद्र प्रताप 32 वर्ष को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया मुन्नालाल मोदनवाल ने बताया कि टैंकर उनके घर पर सामने वाली दुकान पर पलट गया जिससे दुकान में काफी नुकसान हुआ है टैंकर नंबर यूपी 42 बी टी 85 38 हैं ।

About CMD NEWS

Check Also

बंगला देश का निर्माण सिक्किम का विलय हमारे समर्थन से ही संभव हो पाया : रणधीर सिंह सुमन

रिपोर्ट आशीष सिंह  बंगला देश का निर्माण सिक्किम का विलय हमारे समर्थन से ही संभव …

Leave a Reply