रिपोर्ट-एम.असरार सिद्दीकी।
बहराइच- गाजीपुर के एस.पी. ओ.पी. सिंह व एस.डी.एम. नानपारा आई.ए.एस. सूरज पटेल ने ब्लॉक नवाबगंज की ग्राम पंचायत जैतापुर के प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास का संयुक्त रूप से फीता काटकर उदघाटन किया। सोमवार की दोपहर मुख्य अतिथि आई.पी.एस. ओ.पी. सिंह ने कहा कि मैं इसी माटी में जन्मा,इसी विद्यालय में शिक्षा पाई।रुपईडीहा के नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज से हाई स्कूल किया।इस लिए मुझे अपने पैतृक गांव के इस विद्यालय से विशेष लगाव है।जब मुझे एस.डी.एम. साहब ने फ़ोन किया तो मैं अपने को रोक नही पाया।किसी प्रकार छुट्टी मिल सकी।उन्होंने आई.ए.एस. सूरज कुमार पटेल को भी धन्यवाद दिया कि मुझे इस योग्य समझा गया। अपने 25 वर्षो के सेवा काल मे कानपुर, इलहाबाद, बरेली, सीतापुर, हरदोई आदि जिलों में सेवा दी है।एस.डी.एम. नानपारा आई.ए.एस. सूरज कुमार पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि नवाबगंज ब्लॉक का ये तीसरा विद्यालय है जहां स्मार्ट क्लास का उदघाटन हुआ है। इस हेतु सहयोगार्थ मैं आई.पी.एस. ओ पी सिंह का धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। इसके पूर्व सहाबा व रुपईडीहा गांव में स्मार्ट क्लास का उदघाटन हो चुका है।उन्होंने खण्ड़ शिक्षा अधिकारी नवाबगंज संतोष कुमार शुक्ला, अध्यापक श्रीकांत भारती, गौरीशंकर, शिव सिंह,राकेश कुमार, निर्मला सिंह,जुगुन व गीता सिंह आदि की प्रशंसा की।इसके पूर्व अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप जलाया।सेवानिवृत्त अध्यापक व कार्यक्रम संचालक बनारस गिरी व पाटनदीन वर्मा को मालाएं पहना कर अंगवस्त्र व रामचरित मानस की पुस्तकें उपहार स्वरूप प्रदान की।अंत में खण्ड़ शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित
रिपोर्ट आशीष सिंह रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …