बहराइच : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने कैबिनेट मंत्री जिला प्रभारी मंत्री को पत्रकारों को सुविधाएं दिलाए जाने का किया मांग मंत्री ने किया समर्थन कहा मुख्यमंत्री से वार्ता कर पत्रकारों को सुविधाएं दिलाए जाने का हर संभव प्रयास कर दिया भरोसा महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के प्रतिनिधि सी 0आर0 ओ0 प्रदीप कुमार यादव को सौंपा मांग पत्र ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक जिला सूचना कार्यालय के सभाकक्ष में साहुत की गई जिसमें जनपद के सैकड़ों पत्रकारों ने भाग लिया सर्वसम्मति से तय किया गया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकारों को प्रदेश सरकार द्वारा सन 1983 व 1992 में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा जिला स्तर पर गठित स्थायी समिति की बैठक में एक सदस्य को विशेष आम मंत्री के रूप में आमंत्रित किए जाने का शासन देश जारी किया जिसके तहत पूरे प्रदेश के जिलों में स्थायी समिति की बैठक में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के एक सदस्य को शामिल किया जाने लगा इतने अंतराल बीट जाने के बाद ग्रामीण के पत्रकारों को अभी तक स्थाई मान्यता व कोई सुविधा नहीं प्रदान की गयी जबकि ग्रामीण पत्रकार शासन द्वारा किए जा रहे विकास का समाचार प्रकाशित करने में अग्रणी रहे खोजी खबर का काम करते रहे आज यह चौथा स्तंभ बड़ी दुर्दशा का दंश झेल रहा है बैठक में उपस्थित समस्त ग्रामीण पत्रकारों ने एक स्वर में मांग किया कि प्रदेश के महामहिम राज्यपाल व प्रदेश के मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपकर बीमा चिकित्सा सुविधा व परिवहन सुविधा सहित अन्य सुविधाएं प्रदान किए जाने के लिए मांग पत्र सौंपा जाए
https://youtu.be/BWmdwtIELi4
जिस क्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला शाखा ने बैठक के पश्चात प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग कल्याण मंत्री अनिल राजभर को मांग पत्र सौंपा गया कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि हम पत्रकारों को सुविधा दिलाएं जाने की मांग का समर्थन करते हैं मुख्यमंत्री से वार्ता कर पत्रकारों को सुविधाएं दिलाई जाने का हर संभव प्रयास करेंगे इसी क्रम में जिलाधिकारी को संबोधित मांग पत्र प्रदेश के महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को मांग पत्र जिलाधिकारी के प्रतिनिधि मुख्य राज्यस्व अधिकारी को सौंपा गया मुख्य राजस्व अधिकारी ने कहा कि मांग पत्र को महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भेज दिया जाएगा।