Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / विश्व दिव्यांग दिवस पर मिथिलेश को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

विश्व दिव्यांग दिवस पर मिथिलेश को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार

राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित हुए सृजनशील दिव्यांग मिथिलेश जायसवाल

साहित्य सृजन पर्यावरण गौरैया संरक्षण में विशेष योगदान के लिए मिला राज्य पुरस्कार

सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग व्यक्ति के रूप में मिला प्रथम स्थान

मिथिलेश बने प्रदेश के नंबर वन सृजनशील दिव्यांग व्यक्ति

मुख्यमंत्री के हाथों होना था सम्मानित,लेकिन कोविड-19 के चलते जिला अधिकारी व नगर विधायक के हांथो हुआ सम्मान

बहराइच / तहसील मोतीपुर विकासखंड बलहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुलरा के मजरा भज्जापुरवा निवासी दिव्यांग मिथिलेश कुमार जायसवाल को सर्वश्रेष्ठ सृजनशील व्यक्ति घोषित करते हुए प्रदेश सरकार ने राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया,यह सम्मान मुख्यमंत्री के हाथों से मिलना था लेकिन कोविड-19 हमारी के चलते यह पुरस्कार जिलाधिकारी शंभू कुमार व नगर विधायक पूर्व शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल जी के हाथों से प्रदान किया गया, पुरस्कृत करते हुए पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल व जिलाधिकारी शंभू कुमार तथा जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी अशोक कुमार गौतम ने मिथिलेश को जिले का गौरव बताते हुए शुभकामनाएं दी, राज्य स्तरीय पुरस्कार में सहयोग राशि के रूप में पच्चीस हजार रूपये व एक प्रमाण पत्र दिया जाता है, पुरस्कार राशि लाभार्थी के खाते में भेजी जाएगी, राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग आवेदन करते हैं, सभी को पछाड़ते हुए मिथिलेश ने यह पुरस्कार हासिल किया है, ज्ञात हो कि मिथिलेश दोनों पैरों से 90 फीसदी दिव्यांग है, और पर्यावरण गौरैया संरक्षण के साथ ही साहित्य सृजन में जुटे हुए हैं,अब तक भारत नेपाल सहित विभिन्न संस्थानों द्वारा इन्हे दो दर्जन से अधिक पुरस्कारों से सम्मानित होने का भी अवसर प्राप्त हो चुका है,आकाशवाणी लखनऊ ने इन्हें तीन बार कविता पाठ करने का भी मौका दिया है, राज्य स्तरीय पुरस्कार पाने के बाद मिथिलेश जायसवाल ने बताया कि हमारे जीवन के लिए बहुत ही अनमोल पल है,मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित होने का अवसर प्राप्त होगा, पुरस्कार के बाद जिम्मेदारी बढ़ गई है आगे भी हम पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ ही पर्यावरण गौरैया संरक्षण व साहित्य सृजन के काम को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास करता रहूंगा, पुरस्कार के लिए माता-पिता गुरुजनों समस्त मित्रों और जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी अशोक कुमार गौतम का आशीर्वाद है,जो मुझे आज राज्य स्तरीय पुरस्कार पाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ! विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित दिव्यांगों को करण वितरण के साथ यूं ही सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई इस मौके पर जिलाधिकारी शम्भू कुमार जिलाधिकारी दिव्यांग कल्याण अधिकारी अशोक कुमार गौतम, पूर्व शिक्षा मंत्री व नगर विधायक अनुपमा जायसवाल, सीडीओ कविता मीणा,कैसरगंज सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह,सहित काफी संख्या में अधिकारी कर्मचारी व दिव्यांगजन मौजूद रहे !

About cmdnews

Check Also

अहमदपुर में गलन बढ़ने के बावजूद भी नहीं जले अलाव, रामसनेही घाट प्रशासन ने चापी चुप्पी

रिपोर्ट आशीष सिंह अहमदपुर में गलन बढ़ने के बावजूद भी नहीं जले अलाव, रामसनेही घाट …

Leave a Reply