आज दिनांक 01-12-2020 को पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में चलाए जा रहे *मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों पर गठित एंटी रोमियो टीमो द्वारा गांव-गांव जाकर बालिकाओं/ महिलाओ को उनके विरूद्ध होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए महिला हेल्पलाइन-1090,181,1098, 102,108, यूपी-112 तथा थानों पर गठित महिला हेल्प डेस्क के बारे में बताया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि पीड़ित महिला/बालिका इन नम्बरो पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकती हैं फोन करने वाली महिला/बालिका का नाम पता गोपनीय रखा जाता है। इसके साथ ही कुछ आवारा टाइप के लड़कों जो सार्वजनिक स्थानों पर बिना वजह घूम रहे थे को पकड़कर पूछताछ कर उनसे माफीनामा भरवाया गया।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा
ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करे ंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंं
9198167553