भारतीय किसान यूनियन जनपद गोंडा का धरना आज दिनांक 21-11-2020को पांचवे दिन भी गोकरननाथ शिवाला थाना खरगूपुर में जारी है एसडीएम सदर मनमाने रवैए के कारण मौके पर नहीं आ रहे हैं और ना समस्याओं से रूबरू होकर समस्याओं का समाधान करना चाह रहे हैं क्योंकि 5 दिन का अरशा काफी समय हो गया तो ऐसा प्रतीत होता है जैसे एसडीएम साहब बिल्कुल इस बात से नजरअंदाज हो कि किसान गोकरननाथ शिवाला पर अपनी मांगों के समर्थन पर धरने पर बैठे हो प्रजातंत्र की गतिविधियों को एसडीएम सदर के द्वारा तमाशा समझ लिया गया है जो कि प्रजातंत्र के लिए घातक संकेत है अधिकारियों को चौकन्ना रहना चाहिए ताकि प्रजातंत्र की गरिमा बनी रहे सरकार की घोषणा किसानों का धान प्रत्येक केंद्र पर खरीदा जाएगा नहीं खरीदा जा रहा है 72 घंटे के भुगतान की बात कर रही है सरकार ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है ऑनलाइन के लिए किसान भटक रहा है 1 सप्ताह से लोकवाणी केंद्र बंद पड़े हुए हैं यह गतिविधियां किसानों को मूर्ख बनाने के लिए की जा रही हैं ऐसा प्रतीत होता है इन गतिविधियों पर अंकुश लगा कर के अगर शासन-प्रशासन वाकई में किसानों का हितैषी है तो तत्काल प्रभाव से धान का खरीद सुनिश्चित करें इस अवसर पर शिवराम उपाध्याय बंसराज वर्मा राजेश्वर तिवारी परसराम दुबे रमेश कुमार तिवारी राम खबर वर्मा आचार्य माहेश्वरी बाबा सतीश चंद्र वर्मा यदुनाथ शुक्ल उमेश दत्त मिश्रा जोगिंदर पांडे राम किशन बाबा महिला विंग की सीतापति सहित सैकड़ों किसान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा
8840231790,9198167553