पुलिस अधीक्षक गोंडा ने चौराहे पर आने जाने वाले व्यक्तियों को सप्रेम फूल भेंट कर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया
आज दिनांक 01-11-2020 को पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय ने गुरुनानक पुलिस चौकी पर दीप प्रज्वलित कर सड़क सुरक्षा यातायात माह नवंबर 2020 का सुभारम्भ किया। इस अभियान में विभिन्न स्कूलों से आए छात्र छात्राएं, चौराहे पर आने जाने वाले व्यक्तियों को सप्रेम फूल भेंट कर बताया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय चालक व पीछे बैठने वाला व्यक्ति हेलमेट अवश्य पहने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी ना बैठे, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें, निर्धारित गति सीमा का पालन करे, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य बांधे, शराब पीकर वाहन ना चलाएं, वाहन के सभी कागजात लेकर चले, साथ ही साथ पंपलेट वितरण कर यातायात के बारे में भी बताया गया इत्यादि सड़क सुरक्षा से संबंधित जरूरी बातों को भी बताया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा, विभिन्न स्कूलों से आए छात्र छात्राएं व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय कुमार CMD न्यूज गोंडा।