आज दिनांक 31-10-2020 को गोंडा जनपद के दत्त नगर माफी के मजरे सिरयाक पुरवा में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बडे ही धूम धाम से मनाई गयी जिसमें मुख्य अतिथि के एल वर्मा जी रहे मुख्य अतिथि ने सरदार वल्लभ भाई पटेल व डॉ भीम राव अंबेडकर जी को फूल माला चढाकर दीप प्रज्वलित किया वही अर्जुन वर्मा राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश सचिव ने पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डाला वही अनमोल वर्मा जी ने अपने गायन मे छटा बिखेर दी और तालियों की गडगडाहट से पूरा पंडाल गूज उठा वही राम विलास वर्मा जी ने कहा कि हम सबको जाति धर्म से ऊपर उठकर कार्य करना चाहिए ताकि पटेल जी का सपना साकार हो सके इस मौके पर शिव कुमार विश्वकर्मा,राम प्रकाश वी डी सी आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा।
ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9198167553,8840231790