Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / सफाईकर्मी की लापरवाही से नहीं हो रहा है नालियों की सफाई
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सफाईकर्मी की लापरवाही से नहीं हो रहा है नालियों की सफाई

सीएमडी न्यूज

11/10/2020

ग्राम सभा ददौरा जमुनहा श्रावास्ती

ग्राम सभा ददौरा गांव में नहीं कि
जा रही है नालियों की सफाई
सफाईकर्मी की लापरवाही से भरे हुए हैं नालियों में कचड़ा जो उसी
जगह पर कराया जाता है नव दुर्गा
पुजा उसी के सामने से होकर निकली हुई हैं नाली सफाईकर्मी की लापरवाही से भरे हुए हैं नालियों में गंदगी जिस से ग्रामीण है परेशान वहीं देखा जाय तो सफाईकर्मी कभी कभी आता है
नालियों को देख कर चला जाता है लेकिन सफाई नहीं की जाती है
जब वहां जाकर पड़ोसी से जानकारी ली उन्होंने कहा कि आता है लेकिन सफाई नहीं करता है जिस वजह से नालियां घास और कचड़ा का ढेर बनता जा रहा है लेकिन सफाईकर्मी अपना ध्यान नहीं दे रहा है इसी तरह से देखा जाय तो कुछ ही दिनों में जो गांव में बनायी गयी नालियां वो कभी भी टूट सकती है
वहीं पर हेडपप्प नल भी लगा हुआ है जिस वजह से गंदगी फैल सकती है जिसका पानी सारा गांव पीता है वहीं पर हेडपप्प के बहुत ज्यादा गंदगी है जो कि हमेशा पानी पिया जाता है लेकिन सफाईकर्मी नालियों की सफाई नहीं करता है जिस में ग्राम प्रधान
की भी लापरवाही है जो कभी देखने के लिए नहीं आते हैं कि गांव में क्या हो रहा है नालियों में भरी हुई है गंदगी देखने वाला कोई नहीं नालियां तब्दील हो रही है घास और कचड़ा में ग्राम पंचायत ददौरा गांव में बनायी गयी नालियां तब्दील हो रही है घास और कचड़ा में ग्राम प्रधान द्धारा की गई है जो कि अब सफाईकर्मी भी नहीं देख रहा है नालियों की सफाई प्रधान की भी लापरवाही नजर आ रही है सामने

ब्लाक जमुनहा श्रावास्ती

मनोज कुमार की रिपोर्ट

About CMD NEWS UP

Check Also

अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते हैँ- सनातन संवाहक

रिपोर्ट आशीष सिंह  अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते हैँ- सनातन संवाहक   …

Leave a Reply