Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच उत्तर प्रदेश: बालश्रम निरोधक अभियान में पकड़े गए 65 बच्चे, बॉर्डर क्लीन मैनेजमेंट कमेटी बनाने के निर्देश
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच उत्तर प्रदेश: बालश्रम निरोधक अभियान में पकड़े गए 65 बच्चे, बॉर्डर क्लीन मैनेजमेंट कमेटी बनाने के निर्देश

गंदगी पर फटकार लगाते उपजिलाधिकारी

नेपालगंजरोड बहराइच (एसएनबी) आज सुबह लगभग 10 बजे बालश्रम को समाप्त करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा बनाई गई टीम ने बाबागंज, रुपईडीहा व आसपास के इलाकों में 65 बच्चो को बरामद किया।अचानक हुई इस कार्यवाही से सीमावर्ती क्षेत्र में हड़कंप मच गया।इस टीम ने रूपईडीहा कस्बे के चकिया रोड चौराहा, सेंट्रल बैंक चौराहा, स्टेशन रोड सहित गावों से रूपईडीहा कस्बे को जोड़ने वाले मार्गों की जांच की।आईएएस प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी नानपारा सूरज पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि शाशनादेश के अनुसार बालश्रमिकों का चिन्हांकन, शैक्षिक स्तर व ऐसे परिवारों का आर्थिक पुनर्वास तथा बालश्रम की रोकथाम हेतु कार्यवाही की गई है।

इस छापेमारी में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बहराइच के निर्देश में उप जिलाधिकारी नानपारा के नेतृत्व में पांच टीमे बनाई गई थी।क्रमशः नायब तहसीलदार मनीष वर्मा,तेजवंत सिंह खण्ड विकास अधिकारी नवाबगंज, सतीश कुमार वर्मा तहसीलदार मोतीपुर, फूलचंद मौर्य खण्ड विकास अधिकारी बलहा व एस डी ओ नवाबगंज उमेश चंद्र ओझा के नेतृत्व में छापेमारी की गई। उप जिलाधिकारी सूरज पटेल ने गंदगी देखकर अफसरों को कड़ी फटकार लगाई तथा सभी दुकानों के बाहर दो डस्टबिन रखने के निर्देश दिए जांच दल ने सभी दुकानदारों से साफ सफाई रखने का निर्देश भी दिया साथ ही बॉर्डर क्लीन मैनेजमेंट कमेटी बनाने के निर्देश दिए जिसके अध्यक्ष खंड विकास अधिकारी नवाबगंज होंगे ग्राम प्रधान व SO व एसएसबी कमांडेंट इसके सदस्य होंगे व उपजिलाधिकारी नानपारा संरक्षक होंगे। रूपईडीहा प्रॉमिसलैंड पब्लिक इंटर कालेज में सभी बाल श्रमिकों का एंटीजेन टेस्ट कराया गया।सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई।एस डी एम नानपारा ने यह भी बताया कि पकड़े गए सभी बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया जायेगा।जहां से ये श्रम करते मिले है।उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।

विवेक कुमार श्रीवास्तव

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply