ग्रामीण बच्चों को वितरित किया गया सोलर लालटेन ग्रामीणों को बांटे गए निशुल्क पौधे व उपचार व दवाइयां जनप्रतिनिधियों को दिया गया सैनिटाइजर मशीन व सैनिटाइजर
बहराइच 30 सितंबर , जनपद के मिहीपुरवा (मोतीपुर तहसील ) अंतर्गत चुरवा-खमरिया ग्रामपंचायत स्थित शिव मंदिर (मनोकामना) परिसर में सशस्त्र सीमा बल 59 वाहिनी द्वार सामाजिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया । ग्रामीण जनप्रतिनिधियों व आयोजकों द्वारा एसएसबी के कमाण्डेन्ट , असिस्टेंट कमाण्डेन्ट व निरीक्षण , उपनिरीक्षक को अंगवस्त्रम पहनाकर कर सम्मानित किया गया ।
मुख अतिथि सेनानायक श्री उदय प्रताप सिंह चौहान ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सीमाई क्षेत्र में शिक्षा , स्वच्छता , पर्यावरण संरक्षण और नशा उन्मूलन विषयक पर बोलते हुए लोगों का आवाहन किया कि वे एसएसबी द्वारा चलाये जा रहे पर्यावरण संरक्षण और नशा उन्मूलन कार्यक्रम में सहभागी बने और क्षेत्र , समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना योगदान दें । आयोजक महामना मालवीय मिशन बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट जी ने उपस्थित लोगों से आवाहन किया कि , वे पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण व संरक्षण कर पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बने और नशा उन्मूलन महाअभियान से जुड़कर विष मुक्त खेती और नशामुक्त गांव बनाने का संकल्प लें ।
साहायक कमाण्डेन्ट डॉ विकास कुमार सिंह ने एसएसबी संगठन द्वारा चलाये जा रहर जनहित के कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए सीमाई इलाके के लोगों की सेवा सुरक्षा व बंधुत्व का संकल्प दिलाया । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार व लेखक अवधेश कुमार वर्मा ने किया ।
एसएसबी की ओर से समाजसेवी पत्रकार संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट , पत्रकार विवेक श्रीवास्तव , पत्रकार सचिन गुप्ता , एडीओ पंचायत मिहीपुरवा एमपी सिंह व जिला सेवा प्रमुख सुरेश जी को अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत किया गया । समाजसेवी व कार्यक्रम प्रायोजक सुरेश वर्मा जी ने क्षेत्रीय जन समस्याओं की ओर अतिथियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए जन सुविधा के लिए सड़क व पेय जल तथा सोलर प्रकाश की व्यवस्था कराये जाने की मांग रखी जिसे सेनानायक द्वारा शीघ्र समाधान कराये जाने की बात कही गई ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मंदिर परिसर में सामुहिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ किया गया । एसएसबी की ओर से क्षेत्रीय ग्रामीण बच्चों को सोलर लैम्प , ग्रामप्रधान आसाराम वर्मा आदि को सेनिटाइजर मशीन उपलब्ध करवाया गया तथा ग्रामीणों को वृक्ष , परिष्कृत कूड़ादान उपलब्ध करवाया गया साथ ही एसएसबी की ओर से सैंकड़ों व्यक्तियों व पशुओं का निशुल्क उपचार कर उन्हें दवाइयां उपलब्ध करवाई गई ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से एसएसबी के निरीक्षक बी०के जायसवाल जी , उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह जी , सहयोगी संजय कुमार जी , नीलम कुमार जी , रोहित चौबे जी , शनवाज खान समाजसेवी बाबूलाल विश्वकर्मा जी , तीर्थराम जी , व्यवस्था प्रमुख राणा सिंह जी , इन्द्रसेन चौधरी जी , रमेश जी , प्राधान हेमराज जी वर्मा आदि उपस्थित थे ।
विवेक कुमार श्रीवास्तव