दिनांक 28/09/2020
आज कैसरगंज नगर कार्यकर्ताओं की बैठक सरदार पटेल इंटर में संपन्न हुई जिसमें मुख्य वक्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री हरिदेव सिंह रहे उन्होंने बताया विद्यार्थी परिषद 71 वर्षों से लगातार छात्र हित में कार्य करती चली आ रही है छात्रों के लिए 365 दिन 24 घंटा कार्य करने वाला एकमात्र छात्र संगठन है जिसमें शिक्षक छात्र दोनों मिलकर कार्य करते हैं एवं युवाओं को एक नई दिशा देने का कार्य अभाविप करती है अभाविप ने अनेक आंदोलन करके इस युवाओं को मार्गदर्शन समय-समय पर दिया है अभाविप की वर्षों पुरानी मांग नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के रूप में भारत वर्ष के छात्रों के बीच में उपस्थित है यह मांग अभाविप ने कई वर्षों से उठाती आ रही थी जो भारत के युवाओं को अब एक नई दिशा और दशा देने का कार्य करेगी।
विभाग संयोजक रजत सिंह रैकवार ने बताया विद्यार्थी परिषद ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कैसरगज तहसील से 2 हजार छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को सदस्य बनाया जाएगा इस अवसर पर सचिन त्रिपाठी , प्रखर सिंह रैकवार, सुशील बाजपेई, अजय सिंह ,पीयूष सिंह, ज्ञान प्रकाश ,दुर्गेश सिंह ,आदर्श सिंह, राज कौशल, सौरभ सिंह, संदीप सिंह ,सुमित ,विवेक ,करण ,अनुज,
आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।