इस वक्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से आ रही है. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक चुनाव अधिकारी को पीट दिया. अधिकारी पर आरोप हैं कि वह वोटिंग के दौरान मतदाताओं से सपा के साइकिल के निशान पर बटन दबाने के लिए कह रहा था. जिसके बाद उस अधिकारी की पिटाई कर दी गई.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सपा ने एसटी हसन को मैदान में उतरा है तो वहीं कांग्रेस से इमरान प्रतापगढ़ी चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि बीजेपी के कुंवर सर्वेश सिंह मैदान में हैं जिन्होंने 2014 में यहां से चुनाव जीता था.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को सबसे अधिक 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 117 सीटों पर वोटिंग जारी है।
Uk सचिन की रिपोर्ट