जनपद बहराइच के नानपारा कोतवाली क्षेत्र का मामला
2 दिन पूर्व दुष्कर्मियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर दुष्कर्म में नामजद आरोपियों के घर की महिलाओं ने पुलिस पर लगाया अभद्रता और तोड़फोड़ करने का आरोप
थाना कोतवाली के ग्राम पंचायत कोडरी गांव का मामला
पीड़िता को न्याय दिलाने और दुष्कर्मियों को गिरफ्तार करने पहुंचे दरोगा रजनीश द्विवेदी पर उल्टा लगा आरोप
पीड़िता को न्याय मिलने की बजाय पुलिस को फंसाया दिया
आपको बता दे पूरा मामला जनपद बहराइच कोतवाली नानपारा हल्का नंबर 4 का है जहां कुछ दिन पहले बल्तकारी आरोपीऋषिकेश उर्फ ननकन पुत्र विसेसर व लायक राम पुत्र प्रभु व उपदेश निवासी कोडरी बढ़ैय्या कलां जिसमे 354,323,504,506 376 धारा लगा था इस पर जब पुलिस ने पीड़िता को न्याय दिलाने और दोषियों को गिरफ्तार के लिए दरोगा रजनीश द्विवेदी ने करीब रात 11:30 पर 8 कॉन्स्टेबल और 2 महिला कॉन्स्टेबल के गांव में पहुँचे लेकिन पुलिस की सूचना पाते ही आरोपी भाग निकले वहीं आरोपियों के घर के महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को उल्टा फ़साने की रची साजिस ।
आरोपी के घर के महिलाओं का कहना है कि पुलिस हमारे घर मे आकर तोड़ फोड़ और सामान का तहस नहस किया इसके अलावा 1 लाख 5 हजार रुपए लेने का भी आरोप लगाया गया
वहीं दरोगा रजनीश द्विवेदी का कहना है कि आरोपी खुद को बचाने के लिए पुलिस को फ़साने की साजिश रची गयी है अगर ऐसा रहा तो पुलिस न तो पीड़िता को न्याय दिला पाएगी और न पुलिस आरोपियों को पकड़ पाएगी
रिपोर्ट अनुज जायसवाल