मिहींपुरवा ब्लॉक संवाददाता महेश तिवारी की रिपोर्ट
बहराइच
तहसील व ब्लॉक मिहींपुरवा क्षेत्र
थाना सुजौली अंतर्गत ग्राम दूधनाथ पुरवा
बंगलीपुरवा,हनुमानगढ़ी,
टेला पुरवा,
चहलवा आदि गांव में बाढ़ कटान से प्रभावित लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं
बाढ़ चपेट में आए ग्रामीणों के खेती योग्य जमीन खड़ी फसल सहित नदी में समाहित हो गई है।
अभी भी लगातार नदी के रौद्र रूप ने तांडव मचा रखा है।
लगतार हो रहे कटान को देखते हुए बाढ़ प्रभावित पीड़ितों की समस्याओं को निवारण हेतुआज फिर मौके पर पहुंचे माननीय सांसद बहराइच श्रीअक्षैयबर लाल गोंडजी
ने मौके पर पहुंचकर सभी बाढ़ पीड़ितों की एक एक करके समस्या सुनी और आश्वासन देते हुए कहा कि कोई भी ग्रामीण परेशान ना हो सभी लोग ईश्वर पर भरोसा रखें सभी की समस्या का निवारण किया जाएगा
तुरंत सांसद जी ने बाढ़ पीड़ितों की सूची बनवाई और पीड़ितों को सही मुवावजा दिलाने का आस्वाशन भी दिया
साथ साथ सांसद जी ने कहा कि किसी का भी कच्चा मकान हो या पक्का मकान, जमीन कटान, सहित बाढ़ प्रभावित पीड़ितों को उनका उचित मुवावजा दिलाएंगे ।
इस मौके पे मौजूद श्रीसंजीव गौड़जी, श्रीराजकिशोर मिश्राजी श्रीसंतोष मौर्याजी युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष चफरिया श्रीहरिशंकर तिवारी जी,
श्रीअभिषेक राणाजी, आई टी संयोजक चफरिया श्रीतरुण तिवारीजी (तेजस) ,
सुजौली थाना प्रभारी श्रीविनय कुमार सरोज जी।
का0 श्रीशैलेश यादवजी
श्रीशिवा जी,
श्रीविकाश मिश्रा व श्रीविकाश सिंह,
एवं श्रीमतीआरती यादवजी के साथ ग्राम के तमाम सम्मानित गण व समाजसेवी नेता आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / नंगे पैरों से चलकर मौके पर पहुंचे सांसद बहराइच श्रीअक्षैयवर लाल गौड़ जी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Tags Up gov
Check Also
अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते हैँ- सनातन संवाहक
रिपोर्ट आशीष सिंह अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते हैँ- सनातन संवाहक …