Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / धान की फसल की रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या* *एसपी घटना स्थल पर पहुंच कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश*
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

धान की फसल की रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या* *एसपी घटना स्थल पर पहुंच कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश*

रिपोर्ट  करन कनौजिया

भेलसर आयोध्या

छुट्टा जानवरो से अपने खेत मे लगे धान की फसल की रखवाली कर रहे एक किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी।घटना के बाद से आस पास के गांवों में सनसनी फैल गयी।घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर घटना के बारे जानकारी हासिल की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मवई थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर के माताफेर रावत पुत्र तुलसीराम रावत(70)गांव से करीब एक किमी0 दूर दक्षिण दिशा की ओर अपने खेत मे मचान बना कर धान की रखवाली कर रहे थे।माताफेर के एक लड़का नकछेद तथा एक लडक़ी संगीता है।लड़का गांव के बाहर मकान बना कर रह रहा है।माताफेर की लड़की संगीता की शादी द्वारिकपुर से हुई थी पति पत्नी के बीच अनबन के चलते पिछले करीब दस वर्ष से वह शेरपुर में अपने पिता के घर पर ही रह रही है।माताफेर रविवार की शाम को खाना खाने के बाद अपने खेत को चले गये।माताफेर रात को खेत मे बने मचान पर ही सोते थे।सोमवार को प्रातः करीब 6 बजे माता फेर की लड़की संगीता धान की निकाई करने के लिये गयी थी। संगीता जब मचान के निकट पहुंची और अपने पिता को आवाज दी जब वह नही बोले तो पास जाकर देखा कि उसके पिता के सिर से खून बह रहा था माताफेर कि आंख के ऊपर धारदार हथियार से मारने के निशान थे।हल्की हल्की सांसे चल रही है संगीता ने तत्काल वहां पर रखे बोतल से किसी तरह पानी पिलाया कुछ ही देर में उनकी मृत्यु हो गयी।संगीता के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के ही परशुराम तथा राम भरोसे मौके पर पहुंचे।परशुराम ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी।सूचना पाकर डायल 112 के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तथा इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक मवई को दी।सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक मवई राम किशन राना पुलिस फोर्स के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे तथा घटना के सम्बन्ध में परिजनों से जानकारी हासिल की। सहायक पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल भी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे।फोरेंसिक तथा डॉग स्क्वॉयड की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई।संगीता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया।प्रभारी निरीक्षक राम किशन राना ने बताया कि शव को पीएम के लिये भेज दिया गया है।शीघ्र ही हत्या का खुलासा कर दिया जायेगा।

About CMD NEWS UP

Check Also

अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते हैँ- सनातन संवाहक

रिपोर्ट आशीष सिंह  अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते हैँ- सनातन संवाहक   …

Leave a Reply