सूरजपुर ग्राम प्रधान के कार्यों पर ग्रामीणों ने लगाया प्रश्नचिन्ह, नहीं मिला पात्रों को आवास
Ashish Singh
11/08/2020
प्रमुख खबरें, बाराबंकी
251 Views
बनीकोडर, बाराबंकी।
11/08/2020
जनपद अंतर्गत बनीकोडर के ग्राम पंचायत पूरेचौँधी मजरे सूरजपुर के अंतर्गत योगी मोदी सरकार को ठेंगा दिखा रहे है ग्राम प्रधान व सफाईकर्मचारी।
स्वच्छ भारत अभियान को जमकर पलीता लगाया जा रहा है जहां पर ग्राम प्रधान सफाई कर्मी के उदासीन रवैया के चलते ग्रामीण कीचड़ में रहने निकलने को मजबूर हैं
ग्राम प्रधान सुरजपुर जयकरन पर विधवा शनता देवी का आरोप है कि पुरानी नाली की सफाई न कराके नई नाली का निर्माण कर रहे है जो शनता देवी व मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम प्रधान कहा कि ज्यादा बोले तो सब लोग मिलकर ठीक करदो जिससे विधवा शनता देवी काफी डरी हुई व ग्रामीण ने कहा इस जगह पर सराशर गलत कर रहे है ग्राम प्रधान जयकरन लेकिन ग्राम प्रधान जयकरन दबंगई के चलते व अधिकारियों को अपनी भाषा मे समझा देने में काफी माहिर है।
ग्रामीणों कहना है कि
खण्डविकास अधिकारी बनीकोडर आदित्य तिवारी मौके पर आये और ग्रामीणों ने साहब से नम्रता से अपनी मामला रखना चाहा लेकिन साहब ने एक न सुनी!
अपने साहबी में हम सब आम जनता से कहा तुम सब चुप रहो जो करना करेंगे आप लोग हमें कानून न सिखाओ चुप रहो।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान सफाई कर्मी काफी दबंग किस्म का व्यक्ति है जो भोली भाली जनता का जमकर शोषण कर रहे है ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान जनहित में कार्य नही करा रहे है और अपना वोट बैंक बचाने में लगे सफाईकर्मचारी ग्राम प्रधान की जी हजूरी करते है क्या ?
ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मचारी ग्राम प्रधान से साठ गांठ करने की वजह से ग्राम सभा मे आज तक कई वर्षो से नही आये है
ग्राम सभा में नालियां पूरी तरह बज बजा रही है भोली भाली जनता का सफाईकर्मचारी से कोई परिचय नही है जहां पर संक्रामक बीमारी फैलने के सदमे में है
ग्रामीण का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने अपात्रों को आवास,पात्र आवास से वंचित है शौचालय भी भृष्टाचार के भेंट चढ़ गई शौचालय में काफी अनियमितता बरती गई आम जनमानस कहना है कि ग्रामसभा मे सरकारी पैसा निकल गया लेकिन मौके पर शून्य मात्र है जैसे नाली, खड़ंजा, शौचालय, इंटर लॉकिंग,सरकारी नल का रिबोर,आवास,गौशाला, आदि मदो में काफी भ्रष्टाचार में संलिप्त है
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा ग्राम प्रधान सूरजपुर जयकरन पूरी तरह भ्रष्ट है खुद ही सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है।
इस मौके पर जसकरन, मनीराम,नकके, रामू,सन्तराम,रामकुमार, शनतादेवी,कृष्णावती समेत आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला।
जिसकी लिखित शिकायत खण्ड विकास अधिकारी बनीकोडर,उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट, जिलाधिकारी बाराबंकी से की है
अब ग्रामीण मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे।