संवाददाता-भीम सेन सोनकर
आज दिनांक 9-8-2020 को केंद्र व राज्य सरकार की जनबिरोधी नीतियों के खिलाफ क्रांति दिवस के अवसर पर ट्रेड यूनियन की आयोजन समिति गोंडा के तत्वाधान में गोंडा रेलवे स्टेशन पर देश बचाओ दिवस के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरने की अध्यक्षता एटक के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष कामरेड सत्यनारायण त्रिपाठी, आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन की प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष कामरेड मीनाक्षी खरे ने किया। संचालन सीआईटीयू के राज्य कमेटी सदस्य कामरेड कौशलेंद्र पांडे ने किया।धरने को किसान सभा के जिला संयोजक राजीव कुमार,एक्टू के जिला प्रभारी कामरेड जमाल खान, पूर्वांचल चीनी मिल के वरिष्ठ अध्यक्ष ईश्वर शरण शुक्ला, दिलीप शुक्ला मंडल संयोजक स्कीम वर्कर समन्वय समिति,भारत की जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव आशीष सिंह, खेत मजदूर यूनियन के जिला संयोजक खगेंद्र जनवादी,कामरेड राम किशोर, अखिल भारतीय डाक कर्मचारी यूनियन के मंडल के महामंत्री सत्यप्रकाश पांडे ने संबोधित किया। श्रमिक संगठनों के धरने का समर्थन किसान सभा, भारत की जनवादी नौजवान सभा, खेत मजदूर यूनियन ने किया।इस अवसर पर प्रधानमंत्री महोदय, जिलाधिकारी गोंडा को संबोधित 8 सूत्री मांगपत्र ई मेल के माध्यम से भेजा गया और दिये गये मांगपत्र में सभी आयकर न देने वाले परिवारों को प्रतिमाह 7 हजार हजार पांच सौ रुपये 6 माह तक दिया जाये और सभी को स्वास्थ सुविधा उपलब्ध करायी जाये और सभी जरूरत मंद लोगों को दस किलो मुफ्त राशन 6 माह तक दिया जाये मनरेगा योजना में दो सौ दिन का काम व छ सौ रुपये प्रतिदिन मजदूरी दिये जाये सार्वजनिक क्षेत्र रेलवे बीमा, बिजली,कोयला,बैंक आदि के निजीकरण पर रोक लगाने,मंदी व श्रम कानून को अध्यादेश के माध्यम से बदलने की साजिश पर रोक लगाई जाए आंगनबाड़ी आशा मिड डे मील रसोईया को न्यूनतम वेतनमान के साथ अन्य सामाजिक सुरक्षा पीएफ बोनस आदि दिया जाये तथा 62 वर्ष की आयु में रिटायर करने पर रोक लगाई जाये। सभी ठेका मजदूरों को उनके ठेकेदार बदलने पर मजदूरों को नौकरी से ना निकाला जाए तथा नए ठेकेदार के साथ काम करने दिया जाए एवं समस्त बकाया वेतन का भुगतान अतिशीघ्र किया जाए धरने में सुनीता दाया ललित कुमार जयसवाल, मेवाराम, संतराम, रमेश कुमार, चंद्रेश कुमार, सतीश वर्मा ,गिरजेश वर्मा,दुर्गा सिंह पटेल, शहजाद अली, आकाश जनवादी, दिनेश कुमार, रामगोविंद मिश्रा, बजरंग प्रसाद सिंह,अरविंद कुमार ,जनार्दन प्रसाद आदि उपस्थित रहे।