Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / आक्रोशित किसानों ने दो दर्जन सांड़ों को पकड़कर पेड़ में बांधा*किसानों ने बंधक सभी सांडों को गोशाला में भेजवाने की मांग की*,✍️
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

आक्रोशित किसानों ने दो दर्जन सांड़ों को पकड़कर पेड़ में बांधा*किसानों ने बंधक सभी सांडों को गोशाला में भेजवाने की मांग की*,✍️

*सुधीर बंसल ब्यूरो रिपोर्ट रुदौली अयोध्या*

भेलसर(अयोध्या)रुदौली ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम तालगांव में गुरुवार को आक्रोशित दर्जनों किसानों ने लाठी डंडे से लैस होकर फसलों को चट रहे दो दर्जन से अधिक सांडों को घेरकर उन्हें पकड़ लिया और रस्सी के सहारे उन्हें पेड़ में बांध दिया और मामले की सूचना खंड विकास अधिकारी को देकर उन्हें गोशाला में छोड़वाने की मांग की।
गांव के किसान कल्लू तिवारी व नीरज तिवारी कहते हैं गुरुवार को दर्जनों की संख्या में छुट्टा मवेशी धान की फसल को चर रहे थे।कुछ किसानों ने उन्हें भगाने की कोशिश की तो वह उनपर हमलावर हो गए।यह जानकारी जब गांव के अन्य किसानों को हुई तो वह डंडा लाठी लेकर इकठ्ठा हो गए और सांडों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया और रस्सी से उन्हें पेड़ में बांध दिया।किसान पुष्कर तिवारी व त्रिलोचन दुबे ने बताया कि किसानों ने काफी मेहनत व घर की जमापूंजी खर्च कर धान के पौध की रोपाई की जिसे अब छुट्टा सांड़ अपना निवाला बना रहे हैं।किसान राहुल तिवारी व कल्लू पासी ने कहा कि गोशाला बनने के बाद भी स्थानीय अधिकारी इन छुट्टा मवेशियों को गोशाला में नहीं छोड़वाते।जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि आसपास की गोशाला में इन्हे लेे जाने पर गोशाला संचालक व प्रधान इन छुट्टा मवेशियों को गोशाला में रखने से इंकार कर देते हैं।किसानों ने स्थानीय प्रशासन से इन छुट्टा मवेशियों को तत्काल गोशाला भेजवाए जाने की मांग की है।जिससे किसानों को राहत मिल सके।उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन सिंह ने बताया कि बीडीओ से बात कर मवेशियों को गोशाला में छोड़वाया जायेगा।

*सुधीर बंसल ब्यूरो रिपोर्ट रुदौली अयोध्या*

About CMD NEWS UP

Check Also

BAHRAICH – संवेदनशील व असुरक्षित घरों में लगावाये जा रहे हैं दरवाज़े

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव बहराइच 05 सितम्बर। तहसील महसी अन्तर्गत हिंसक वन्यजीव (भेड़िया) के हमलों से …

Leave a Reply