ब्लॉक संवाददाता तिलक राम मिश्रा की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में प्रत्येक जिले में बेसहारा पशुओं की संख्या बढ़ रही है राजकीय पशु चिकित्सालय के पास हमेशा होती रहती है आए दिन घटना बहराइच
देश का भरण पोषण करने वाले हमारे किसान भाइयों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं बेसहारा छुट्टा जानवर तथा रोड टैक्स टोल टैक्स भरकर सरकार का खजाना भरते हैं हमारे वाहन चालक उसके बावजूद सड़कों पर बेसहारा छुट्टा जानवरों का रहता है जमवाड़ा आए दिन होती हैं बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं। वाहन चालकों तथा किसानों की समस्याओ से बेफिक्र सरकार कि नहीं टूट रही है नींद। गौशाला के नाम पर लाखों रुपए खर्च करते हैं उत्तर प्रदेश के सीएम महोदय लेकिन कहीं भी गौशाला का कार्य सही तरीके से देखने को नहीं
बहराइच जिले के हाईवे से लेकर गांव की सड़कों पर भी भारी संख्या में होता है जमावड़ा बेसहारा पशु आखिर कहां जाए
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जलभराव के कारण इंसानों के साथ साथ बेसहारा पशुओं को भी झेलनी पड़ती है समस्या और खानी पड़ती है सड़क पर चोट या खेतों में ब्लेट वाले तार से ज़ख्म
कुछ तो भूखे प्यासे मर जाते हैं सड़कों पर उन्हें उठाने वाला कोई नहीं होता
आखिर कब तक होता रहेगा किसान परेशान आखिर कब नजर पड़ेगी उच्चआला अधिकारियों की कहीं बाढ़ के कारण फसल नष्ट तो कहीं सूखा पड़ जाने से और दूसरी तरफ बेसहारा पशुओं का कहर जिससे किसान हो जाते परेशान और किसानों को उठाना पड़ता भारी नुकसान कड़ी मेहनत के बाद भी उनका फल उनको नहीं मिलता