जिला ब्यूरो मनोज अवस्थी की रिपोर्ट
बहराइच- तहसील महसी के ग्राम करेहना आंशिक में व कोढवा व किसान गंज बस टीकाकरण कागज पर हुआ पूरा। जिले के पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पशुधन प्रसार अधिकारी शोभित पांडे द्वारा यह बताया गया कि यहां सभी गांवों में टीकाकरण हो चुका है। जबकि बाद में कुछ गांव में पूछने पर पता चला कि अभी भी टीकाकरण से कुछ गांव छूटे हुए हैं गांव के लोगों द्वारा यह बताया गया कि पशुधन अधिकारी की फोर व्हीलर रोड़ ऊपर दौड़ती रहती है। लोगों से हाल-चाल पूछ कर चले जाते हैं। जब शोभित पांडे जी से पूछा गया तो उन्होंने बताया क्षेत्रीय कर्मचारी दिवाकर उपाध्याय द्वारा टीकाकरण छूटे हुए गांव में कराया जा रहा है। जब दिवाकर उपाध्याय जी से फोन संपर्क किया गया। तो उन्होंने बताया कि हम गोलागंज में हैं अब बात यह है कि सभी कर्मचारी झूठ बोल कर अपना अपना दामन बचाते रहेंगे। या फिर गांव में जाकर जानवरों को टीका लगाएंगे।