Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

जमीनी विवाद में घायल बैल ने तोड़ा दम।

              मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी से की, नहीं हुई कोई कार्यवाही।                           रिपोर्ट-एम.असरार सिद्दीकी।                      बहराइच- तहसील पयागपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मलूक सिंह पुरवा थाना पयागपुर मे आज सावन के पाँचवे व अँतिम सोमवार को सुबह छह बजे नन्दी बैल जो विगत कई दिनों से घायला वस्था मे कराह रहे थे, जिन्होंने आखिरी साँस लेकर दम तोड़ दिया, उक्त बैल विगत दिनोँ उपरोक्त गाँव के ही रहने वाले रामू केवट व विक्रम बहादुर सिँह के बीच हुए जमीनी विवाद में बिक्रम बहादुर सिँह ने उक्त जमीन मे बँधे बैल पर लाठियोँ से प्रहार करके खूँटा उखाड़ कर फेँक दिया था, जिससे बैल की सीँग टूट गई था तथा बैल बुरी तरह से घायल हो गया था, जिसका इलाज पशु चिकित्सालय ब्लाक मुख्यालय पयागपुर मे चल रहा था, जिसकी शिकायत उक्त बैल व जमीन के स्वामी रामू केवट ने स्थानीय थाना पयागपुर तथा पुलिस अधीक्षक बहराइच से लिखित तहरीर देकर की थी, किन्तु आज तक न तो कोई कार्यवाही ही की गई और न ही दोषी के खिलाफ किसी भी प्रकार का कोई कानूनी कदम ही उठाया गया, उपरोक्त दबँग एवँ सर्कश विक्रम बहादुर अत्यंत असामाजिक गिरोहबँद किस्म का व्यक्ति है, जो रामू केवट की पुस्तैनी जमीन हडपने हेतु कई बार रामू व उसके परिजनो के साथ मारपीट कर चुका है, किन्तु उसके विरुद्ध कोई कानूनी कार्रवाई न होने से उसके हौसले काफी बुलंद हैं।

About CMD NEWS

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply