जिला ब्यूरो मनोज अवस्थी की रिपोर्ट
बहराइच- तहसील महसी ग्राम पंचायत करेहना में मनोज अवस्थी पत्रकार के घर में रात 10:00 बजे रसेल वाईपर नामक सांप दिखाई पड़ा। तो तुरंत रेंजर वन इंस्पेक्टर वी. के. सिंह से फोन द्वारा संपर्क किया गया तो उन्होंने तत्काल वन विभाग अमित वर्मा वन दरोगा, प्रताप सिंह राणा वनरक्षक, राजेंद्र राव डाकिया, कुछ ही क्षणों में 30 किलोमीटर की दूरी तय करके मौके पर पहुंचे मौके पर पहुंचते ही रसेल वाइपर नामक सांप दीवाल में प्रवेश हो गया लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों ने अपनी बहादुरी के बल पर दीवाल कि बिल को हावड़ा व बेलचा से काटकर कड़ी मशक्कत करने के बाद रसेल वाईपर को पकड़ने में कामयाब हो गए। यह रसेल वाईपर को भारत में कोरिवाला के नाम से भी जाना जाता है। यह इंडियन क्रेड से कम जहरीला होता है। फिर भी यह सांप भारत का सबसे बड़ा घातक सांप है। यह बेहद गुस्सैल सांप बिजली की तरह हमला करने में सक्षम है। इसके काटने की वजह से भारत में हर साल लगभग 25000 लोगों की मौत होती है।