रिपोर्ट- एम.असरार सिद्दीकी।
बहराइच- भारत नेपाल सीमा रुपैड़िहा में आज वृहस्पतिवार की शाम ए.डी. जी. गोरखपुर दावा शेरपा ने ज़िले के उच्चदिकारियों व एस.एस.बी. के आला अफसरों के साथ अति आवश्यक बैठक की।दावा शेरपा ने कहा कि त्योहारों को देखते हुए भारत नेपाल की सीमा अति संवेदनशील है।जिसको लेकर निरीक्षण करने आया हूँ।अयोध्या में पांच तारीक को राम मंदिर का भूमि पूजन है।ऐसे में बॉर्डर की परिस्थितियों का निरीक्षण करने आया हूँ।बैठक में एस.पी बहराइच डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा, एडिशनल एस.पी. अशोक कुमार, सी.ओ. नानपारा जंग बहादुर यादव,एस.डी.एम. नानपारा राम आसरे वर्मा,एस.एस.बी. की 42 वीं बटालियन के कमाण्डेन्ट प्रवीण कुमार,असिस्टेंट कमाण्डेन्ट सुमित भारद्वाज, इंस्पेक्टर क्राइम अमित कुमार तिवारी, थाना रुपईडीहा प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित
रिपोर्ट आशीष सिंह रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …