पर्यावरण सैनिकों द्वारा किया गया वृक्षारोपण
Ashish Singh
29/07/2020
प्रमुख खबरें, बाराबंकी
215 Views
बनीकोडर।
29/07/2020
ब्लॉक बनीकोडर के ग्राम पूरे चोरई में ग्रीन गैंग के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
ग्राम प्रभारी मोनिका वर्मा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कोटवा सड़क स्थित प्राथमिक विद्यालय में गेंदा व सहजन के पौधों को रोपित किया गया।
मोनिका वर्मा द्वारा अपने गाँव में हरियाली बढ़ाने व बचाने के लिए लगातार लोगों को जागरूक कर रही है जिसकी क्षेत्र में बहुत प्रशंसा की जा रही है।
ज्ञातव्य हो ग्रीन गैंग सेना पिछले वर्ष से लगातार पूरे जनपद में एक टीम बनाकर वृक्षारोपण, हरियाली के प्रति लोगों को जागरूक करना आदि सामाजिक कार्य किये जा रहे है।
इस मौके पर ग्रीन गैंग/पर्यावरण सेना से दीपिका,रोजी,गुनगुन व हिमांशु आदि पर्यावरण सैनिक मौजूद रहें।