Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / मरम्मत के अभाव में बाबागंज- मल्हीपुर मार्ग के बड़े-बड़े गड्ढे राहगीरों को दे रहे हैं दुर्घटनाओं की दावत।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मरम्मत के अभाव में बाबागंज- मल्हीपुर मार्ग के बड़े-बड़े गड्ढे राहगीरों को दे रहे हैं दुर्घटनाओं की दावत।

अंतर्जनपदीय मुख्यालय को जोड़ती है यह सड़क।
एम.असरार सिद्दीकी।
बहराइच- बाबागंज ब्लॉक मुख्यालय से श्रावस्ती जनपद को जोड़ने वाली बाबागंज- मल्हीपुर डामर मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे है। जिससे इस रास्ते पर चलना दूभर है।जो राहगीरों को दुर्घटना की दावत दी रहे हैं। एन.एच. 927 हाईवे से बाबागंज- चरदा तिराहे से पूरब दिशा को निकली 27 किलोमीटर लंबी डामर मार्ग पी.डब्लू.डी. तीन दशक पूर्व बनाई गई थी। तब से खाऊ कमाऊ नीत के चलते सड़क का मरम्मत ठीक से नहीं हुआ।

उक्त सड़क का भौगोलिक स्थिति दो जनपदों व दो विधानसभाओं व दो लोकसभाओं का क्षेत्र होने के बाउजूद सड़क का हालात काफी खस्ताहाल है। बाबागंज- मल्हीपुर डामर मार्ग पर पण्डित राधेश्याम इंटर कॉलेज, हाई सेकेंडरी स्कूल चरदा, जवाहर राष्ट्रीय इंटर कॉलेज नवाबगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा, स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज,वन रेंज कार्यालय अब्दुल्लागंज,सहित आधा दर्जन सहकारी समितियां, एवं उप स्वास्थ्य केंद्र चौकी मौजूद होने के बाउजूद इस पर जनप्रतिनिधयों व अधिकारियों का ध्यान नही दिया जा रहा है।

इस सड़क पर प्राइवेट बसों के अलावा टैक्सी,टैम्पू, ई-रिक्शा, से सवारियां ढोई जाती हैं ।इस मार्ग से जनपद को डेढ़ सौ गांव की सवा लाख की आबादी का आना जाना रहता है।

बाबागंज- मल्हीपुर डामर मार्ग नेपाल सीमा पर होने के अलावा विश्वविख्यात जनपद श्रावस्ती भगवान गौतम बुद्ध की तपोस्थली होने के नाते इस सड़क की उपयोगिता काफी अधिक है। मात्र आधे घण्टे का रास्ता सफर करने में आराम से डेढ़ सौ दो घण्टे लग जाते हैं।

About CMD NEWS

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply